20 साल छोटी मान्यता के प्यार में पागल थे संजय दत्त, उन्हें पाने हर हद से गुजरने को तैयार थे

Published : Jul 23, 2020, 03:04 PM ISTUpdated : Jul 23, 2020, 06:19 PM IST

मुंबई। संजय दत्त और उनकी फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी तीसरी पत्नी यानी मान्यता के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। 22 जुलाई, 1979 को मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो 'B' ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं। 

PREV
110
20 साल छोटी मान्यता के प्यार में पागल थे संजय दत्त, उन्हें पाने हर हद से गुजरने को तैयार थे

दिलनवाज शेख जब दुबई से मुंबई आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रखा। हालांकि केआरके की फिल्म 'देशद्रोही' में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया। मान्यता की निजी जिंदगी की बात करें तो पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी। बाद में उनका तलाक हो गया। 

210

मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था।

310

संजय दत्त जानते थे कि मान्यता ने 2005 में B ग्रेड मूवी 'लवर्स लाइक अस' में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं। संजय खुद भी नहीं चाहते थे कि वो इस तरह की फिल्मों में काम करें।

410

इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में पूरी ताकत झोंक दी।

510

इतना ही नहीं, मान्यता ने भी उस वक्त संजय दत्त का बखूबी साथ दिया, जब उन्हें किसी के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी। मान्यता संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं। जब संजय जेल में थे तो मान्यता उनसे रोज मिलने जाया करती थीं।

610

बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उम्र 41 साल है, जबकि संजय दत्त 61 साल के हैं। दोनों की उम्र में 20 साल का फर्क है। शादी से पहले मान्यता कई बार संजय के घर जातीं और उन्हें अपने हाथों से खाना बनाकर खिलातीं थीं। 

710

संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। दोनों के दो जुड़वा बच्चे बेटी इकरा और बेटा शाहरान हैं।

810

संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं। ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मौत हो गई थी।

910

इसके बाद संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2005 में उनका तलाक हो गया है।

1010

रिया से तलाक के बाद संजय दत्त अकेले हो गए थे। इसके बाद उनका नाम माधुरी दीक्षित के साथ भी जुड़ा था, लेकिन संजय दत्त जब जेल गए तो मान्यता दत्त ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। मान्यता उनके सुख और दुख में हमेशा साथ खड़ी रही हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories