11 PHOTOS: परिवार के साथ इस आलीशान घर में रहती है माधुरी दीक्षित, लिविंग से डाइनिंग एरिया तक है शानदार

Published : May 15, 2021, 10:12 AM IST

मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 54 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 15 मई, 1967 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी उम्र के इस पड़ाव में भी एक्टिव हैं, हालांकि, वे अब कम ही फिल्मों में नजर आती है। फिलहाल, लॉकडाउन के चलते वे घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं। बात उनकी प्रॉपर्टी की करें तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वे करीब 250 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। आपको बता दें कि माधुरी पति और दोनों बेटों के साथ मुंबई के आलीशान बंगले में रहती है। बर्थडे के मौके पर आपको माधुरी के घर की इनसाइड फोटोज दिखाने जा रहे हैं।

PREV
111
11 PHOTOS: परिवार के साथ इस आलीशान घर में रहती है माधुरी दीक्षित, लिविंग से डाइनिंग एरिया तक है शानदार

माधुरी का मुंबई के पालाटियल में बंगला है। यहां वह अपने पति श्रीराम माधव नेने और दो बेटों अरिन और रेयान के साथ रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी देश ही नहीं विदेश में भी  अच्छी खासी प्रॉपर्टी है।

211

माधुरी दीक्षित का घर भी उतना ही खूबसूरत है जितनी की वे खुद हैं। उन्होंने अपने घर को तरह-तरह की पेंटिंग्‍स से सजा रखा है।

311

माधुरी और उनके डॉ. नेने गणपति बप्‍पा की बहुत बड़े भक्‍त हैं। जब भी गणेश चतुर्थी आती है तो माधुरी अपने घर गणपति जरूर लाती हैं।

411

उन्होंने अपने घर को बेहतरीन कलर्स से सजाया-संवारा है। वहीं उनका फर्नीचर भी बेज कलर का है।

511

लिविंग रूम में एक कॉर्नर पर 3 गिटार रखे हुए हैं। गौरतलब है, डॉक्‍टर नेने और माधुरी के दोनों बेटे बहुत अच्‍छा गिटार प्‍ले करते हैं।

611

वे काउच में बैठ कर खाली वक्‍त में किताबें भी पढ़ती हैं।

711

उनके घर में एक कमरा केवल उनके ड्रेस, फुटवेयर और एक्‍सेसरीज की वॉर्डरोब के लिए डेडिकेटेड है। यहां क्‍लोज और ओपन दोनों तरह की वॉर्डरोब्‍स हैं। माधुरी जब भी किसी इवेंट में जाती हैं वह यहीं पर तैयार होती हैं।

811

इनके घर में जिम भी है। जहां वे रेग्युलर पति के साथ वर्कआउट करती हैं। उनका किचन भी काफी शानदार है।
 

911

माधुरी ने एंट्रेंस पर छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्‍स भी रखे हुए है। इसे देख कर लगता है कि उनको भरा-भरा घर बिल्‍कुल भी नहीं अच्‍छा लगता है।

1011

उनके घर के लिविंग एरिया में ग्‍लास का खूबसूरत पार्टिशन भी है। जो स्‍पेस को डिवाइट करता है।

1111

उनके घर का डाइनिंग ऐरिया, लिविंग ऐरिया से ही जुड़ा हुआ है। यहां पर भी उन्होंने एक खूबसूरत सी पेंटिंग लगा रखी है। यहां एक फर्नीचर पीस है जिसमें सुंदर क्रॉकरी सेट्स रखे हैं। साथ ही लाइट बेज कलर के कर्टेंस लगे हुए हैं।

Recommended Stories