मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल महाभारत (Mahabharat) में भीम का रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का दिल्ली में निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे प्रवीण कुमार ने भारत के लिए एशियन गेम्स में 4 मेडल जीते थे। खेल की वजह से उनको सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी लेकिन शायद वे एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए भी बने थे। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कम करने वाले प्रवीण अपनी बॉडी को मेंटेन रख के लिए घर में पड़ी सिल्लियों से कसरत करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने आखिरी वक्त में वे पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और उन्होंने सरकार से पेंशन देने की गुहार भी लगाई थी। नीचे पढ़ें प्रवीण कुमार की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...