एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अपने शेड्यूल के बारे में बताया था। प्रवीण ने कहा था- एक भी दिन ऐसा नहीं जब मैं 3 बजे ना उठा हूं। गांव में कोई जिम नहीं था और ना ही तब तक मैंने ऐसी चीज देखी थी। मां घर में जो चक्की अनाज पीसने के लिए इस्तेमाल करती थी, उसी की सिल्लियों का वजन उठाकर मैं ट्रेनिंग लेता था।