24 साल के करियर में मलाइका अरोड़ा को नहीं मिला किसी भी फिल्म में लीड रोल, फिर भी है करोड़ों की मालकिन

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी 23 अक्टूबर को 49 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1973 में मुंबई में हुआ था। मलाइका अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्ड और सेक्सी अदाओं के लिए फेमस है। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करते वाली मलाइका ने 24 साल के फिल्मी करियर में 22 फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी भी फिल्म में वे लीड रोल प्ले कर सकी। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने साइड रोल या फिर आइटम नबंर ही किए। फिल्मों में लीड रोल न करने के बाद भी मलाइका के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स की मानें को उनके पास 100 करोड़ की प्रॉपर्टी है और उनके गैराज में कई लग्जरी कारें भी खड़ी है। नीचे पढें मलाइका अरोड़ा के करियर, पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 2:35 PM
17
24 साल के करियर में मलाइका अरोड़ा को नहीं मिला किसी भी फिल्म में लीड रोल, फिर भी है करोड़ों की मालकिन

मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन पर ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने खास अंदाज में विश किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मलाइका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे बेबी, जैसी हो वैसी रहो, हमेशा मेरी रहना। अर्जुन की पोस्ट मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं सिर्फ तुम्हारी ही हूं।
 

27

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने 1998 में फिल्म दिल से में आइटम नंबर तक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से उनका गाना छैयां-छैयां जबरदस्त हिट हुआ था। इसके बाद में 1999 में आई फिल्म बिच्छू में नजर आई। फिल्म में उनका कैमियो था।

37

2001 से लेकर 2018 तक उन्होंने करीब 22 फिल्मों में काम किया। इनमें से सभी फिल्मों में या तो उनका कैमियो रहा या पिर आइटम डांस। 2010 में आई फिल्म दबंग में उन्होंने मुन्नी बदनाम हुई.. आइटम नंबर किया था, जो कापी फेमस हुआ था।

47

2012 में आई फिल्म हाउसफुल 2 में उनका आइटम नंबर अनारकली डिस्को चली भी काफी फेमस रहा। आपको बता दें कि फिल्मों में लीड रोल प्ले नहीं करने के बाद भी उनके पास 100 करोड़ की प्रॉपर्टी हैं। वे फिल्म आइटम नबंर करने का भी 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

57

मलाइका अरोड़ा ने अभी तक करीब 30 से ज्यादा ब्रांड एंड्रोसमेंट किए है। इसके लिए भी वे करोड़ों रुपए चार्ज करती है। इसके अलावा वे मैगजीन्स के लिए हॉट और बोल्ड फोटोशूट भी करवाती है। इससे भी उनकी कमाई होती है।

67

मलाइका अरोड़ के पास BMW 7 Series 730Ld, Toyota Innova Crysta, Range Rover Vogue, BMW X7 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी है। बता दें कि वे मुंबई के करोड़ों के प्लैट में अपने बेटे अरहान के साथ रहती है।
 

77

मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान के साथ शादी की थी। हालांकि, लंबे समय तक साथ रहने के बाद कपल ने 2017 में तलाक ले लिया। तभी से मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
अनन्या पांडे-दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में ढाया कहर, दोस्त का हाथ थाम एकता कपूर के पापा ने दिए पोज

बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos