मलाइका अरोड़ा पर चढ़ा बोल्डनेस का फीवर, ओवर साइज कोट में की SEXY टांगे फ्लॉन्ट, 5 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक के लिए फेमस हैं। मलाइका आए दिन मुंबई की गलियों, जिम या फिर अपने घर के बाहर नजर आती रहती हैं। कुछ मिनट पहले उनकी फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे एक बार फिर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनपर हॉटनेस का फीवर चढ़ा है और वे हरे रंग के ओवर साइज कोट में अपनी सेक्सी टांगे फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मलाइका की फोटोज देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा की कुछ ग्लैमरस फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 7:38 AM IST
15
मलाइका अरोड़ा पर चढ़ा बोल्डनेस का फीवर, ओवर साइज कोट में की SEXY टांगे फ्लॉन्ट, 5 PHOTOS

मलाइका अरोड़ा की जो फोटोज सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने हरा चमकीला ओवर साइज कोट कैरी कर रखा है। उनका इतना लंबा है कि समय नहीं आ रहा कि उन्होंने शॉर्ट्स पहने है या नहीं।

25

मलाइका अरोड़ा की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने ड्रेसअप को काफी शानदार तरीके से किया है, लेकिन शायद मेकअप करना भूल गई।

35

बता दें कि मलाइका अरोड़ा फिलहाल किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है। इतना ही नहीं वे लंबे समय से किसी फिल्म में आइटम डांस करती भी नजर नहीं आईं। 

45

बता दें कि मलाइका अरोड़ा चाहे किसी टीवी या फिर फिल्म में नजर न आए, लेकिन वे फैशन इंवेंट और अन्य बॉलीवुड फंक्शन्स में स्पॉट होती रहती हैं।

55

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। पति अरबाज खान से तलाक लेने के बाद वे अपने बेटे अरहान के साथ बांद्रा में रहती हैं।

 

ये भी पढ़ें
श्रद्धा आर्य ने वीडियो कॉल पर पति को देख खोला करवा चौथ व्रत, लाल जोड़े में दिखी अंकिता लोखंडे, PHOTOS

सुहाग का चूड़ा-मांग में सिंदूर लगाए कैटरीना कैफ ने मनाया करवा चौथ, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTOS

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा

75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली  इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos