मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। ऐसे में भारत में 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। आमजनों की तरह हो बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में कैद हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में 46 साल की मलाइका आरोड़ा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बेडरूम सीक्रेट को लेकर बात कर रही है। बात आज की करें तो वे बेटे अरहान के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है। इस दौरान उन्हें अपने मम्मी-पापा की बहुत याद आ रही है।