6 PHOTOS में देखें जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा ने लेकर इन हसीनाओं के स्टाइलिश लुक, छा गई ये एक्ट्रेस

Published : Oct 17, 2022, 02:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने नए प्रोजेक्ट के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी बिजी हैं। सेलेब्स को मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर देखा जा सकता है। कई सेलेब्स रेस्त्रां के बाहर तो कुछ क्लिनिक, जिम और मार्केट में भी नजर आ जाते हैं। कुछ मिनट पहले जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)-आयशा शर्मा (Aayesha Sharma) सहित कई एक्ट्रेसेस को स्पॉट किया गया। मलाइका जहां काले रंग के जिम वियर में टशन दिखाती नजर आई तो आयशा स्टाइलिश पोज देते स्पॉट हुईं। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा सहित अन्य एक्ट्रेसेस का जिम वियर में स्टाइलिश लुक... 

PREV
16
6 PHOTOS में देखें जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा ने लेकर इन हसीनाओं के स्टाइलिश लुक, छा गई ये एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा को अक्सर बांद्रा के जिम के बाहर देखा जाता है। वे रेग्युलर जिम जाती है और अपना वर्कआउट सेंशन पूरा करती है।
 

26

सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग जिम वियर पहन रखा है और कैप भी लगा रखी है। उन्होंने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया।

36

आयशा शर्मा भी जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग की शॉर्ट्स और जैकेट कैरी कर रखी थी। फोटोग्राफर्स को देख हाथ हिलाते हुए आयशा की फोटोज वायरल हो रही है।

46

आयशा शर्मा ने इस दौरान फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। उन्होंने दोनों हाथ शॉर्ट्स की जेब में डाल स्टाइलिश लुक में पोज दिए।

56

सिंगर नेहा भसीन भी जिम के बाहर ही नजर आई। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और हाफ जिम ब्रा कैरी कर रखी थी। उन्होंने सफेद रंग की छोटी जैकेट भी डाल रखी थी।

66

क्रूबा सेंट भी जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान वे कैमरामैन को मुस्कराते हुए पोज देती नजर आई। क्रूबा को कई फिल्मों में साइड रोल करते देखा गया है।

 

ये भी पढ़ें
10 PHOTOS में देखें बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची अनन्या पांडे, पत्नी संग नजर आए वरुण धवन

पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS

बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ

42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल

एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

Recommended Stories