ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

Published : Oct 05, 2021, 02:59 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ अब स्मूद होती जा रही है। सेलेब्स मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर भी दिखने लगे है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स तो सिटी में तो कुछ दूसरे स्टेट या फिर विदेश जाकर भी अपनी फिल्मों की शूटिंग करने में जुट गए हैं। वहीं, सेलेब्स अब इवेंट्स, पार्टीज और फैशन शोज में भी हिस्सा लेने लगे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बांद्रा में शॉपिंग करती नजर आई। हालांकि, इस दौरान वे जिम वियर में ही दिखी। इतना ही नहीं वे बिना मेकअप थी और उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा था। शॉप से निकली मलाइका के हाथों में बैग्स थे। वहीं, बड़े दिनों रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) बांद्रा में नजर आई। वे यहां किसी शूट के सिलसिले में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने मेकअप नहीं कर रखा था हालांकि, उनके माथे पर बिंदी जरूर नजर आई। नीचे देखें डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...

PREV
18
ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में देखा जा सकता है कि वे शॉपिंग करके शॉप से सिर झुकाए निकली। उन्होंने इस दौरान कैमरामैन्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।

28

बता दें कि मलाइका अरोड़ा यूं तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन लंबे समय से वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई। हालांकि, वे जल्दी ही टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करती नजर आएंगी।

38

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार (Prabhas) इन दिनों मुंबई में कुछ ज्यादा ही स्पॉट हो रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि वे बार-बार सिटी में इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग यहां चल रही है।

48

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उन्होंने गहरे पीले रंग का टॉप और सफेद पैंट पहन रखा था। बता दें कि भूमि इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग में बिजी है।

58

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया कपूर  (Rhea kapoor) पति करन बूलाली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान कपल ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था। 

68

मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और करन जौहर (Karan Johar) एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

78

रकूल प्रीतसिंह (Rakul Preet Singh) और आयुषमान खुरुना (Ayushmann Khurrana) मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो के बाहर नजर आए। हालांकि, दोनों ने ही इस दौरान मास्क नहीं पहन रखा था।

88

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) शाहरुख खान  (Shahrukh Khan)के घर के बाहर नजर आई। दरअसल, वे अपनी दोस्त गौरी खान (Gauri Khan) से मिलने पहुंची थी। 

 

ये भी पढ़े- वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

ये भी पढ़े- काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

ये भी पढ़े-  नाजों से पले शाहरुख के बेटे को खानी पड़ी मेस की रोटियां, NCB की कस्टडी में ऐसे गुजरे आर्यन के 72 घंटे

ये भी पढ़े- मेकअप ने बिगाड़ी ऐश्वर्या राय के चेहरे की रंगत, दिखने लगी झुर्रियां, बच्चन बहू ने पहन रखे थे अजीब से कपड़े

ये भी पढ़े- 10 Photos में देखें आर्यन खान की बिंदास जिंदगी, शर्टलेस होने से लेकर इन चीजों का शौक रखता है शाहरुख का बेटा

Recommended Stories