एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है। चारों तरफ दीपों के त्योहार को मनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही है। हर घर में रोशनी नजर आ रही है। आम से लेकर खास तक दिवाली की रोशनी में डूबे नजर आ रहे है। वहीं, दूसरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली पार्टी की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में रमेश तोरानी और कृति सेनन ने अपने-अपने घरों में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइड की। वहीं, बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी (Diwali Party) दी, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। इस मौके पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंचे। इस मौके पर गुलाबी शरारा पहने ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुले बालों में ऐश कहल ढाती नजर आई थी। वहीं, सारा अली खान गोल्डन लहंगा में सभी को घायल करती नजर आईं। नीचे देखें मनीष मल्होत्रा दिवाली पार्टी में शामिल की फोटोज...
जैसे ही दिवाली पार्टी ऐश्वर्या राय पहुंची फोटोग्राफर्स क्रेजी नजर आए। हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के उत्साहित नजर आया। अभिषेक बच्चन को हाथों से इशारा कर उन्हें शांत रहने को कहा गया।
210
पार्टी में सलमान खान की बहन अलवीरा पति अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आई। वहीं, नीलम और नोरा फतेही भी इस मौके पर नजर आई।
310
विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ के साथ नजर आए। इस मौके पर कैटरीना आसमानी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई।
410
नीले रंग की साड़ी पहन अथिया शेट्टी भी दिवाली पार्टी में शामिल हुई। वहीं, जेनेलिया डीसूजा पति रितेश देशमुख के साथ स्पॉट हुई।
510
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी पार्टी में नजर आए। हालांकि, दोनों लव बर्ड ही पार्टी में अलग-अलग टाइम पर पहुंचे।
610
पीले रंग का पजामा कुर्ता पहन करन जौहर फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आए। वहीं, काजोल चमचमाती साड़ी पहन पार्टी में नजर आई।
710
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और शयाना कपूर भी इस मौके पर नजर आई। वहीं, आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता खान के साथ दिखे।
810
बैकलेस ब्लाउज और गोल्डन साड़ी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पार्टी में पहुंची। उन्होंने अनन्या पांडे के साथ पोज दिए।
910
दिवाली पार्टी में शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आई। वहीं, अमृता अरोड़ा भी फरहान अख्तर की पत्नी के साथ पोज देती दिखी।
1010
हरी साड़ी पहन डायना पेंटी दिवाली पार्टी में पहुंची। वहीं, माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ नजर आई। सभी ने कैमरामैन को पोज दिए।