1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित धवन (Rohit Dhawan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल प्ले कर रहे है। इस फिल्म में फैन्स को एक सरप्राइज एलिमेंट भी देखने को मिलेगा और वो है मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की मौजूदगी। सामने आए ट्रेलर से स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म में मनीषा, कार्तिक की मां का रोल प्ले कर रही हैं। 90 के दशक की हिट एक्ट्रेसेस में से एक मनीषा का करियर उनकी ही गलती की वजह से बर्बाद हो गया। दरअसल, अपने करियर के पीक पर उन्हें नशे की आदत हो गई और एक झटके में सबकुछ खत्म हो गया। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर तक मिलना बंद हो गए। आज आपको इस पैकेज में मनीषा कोइराला के करियर के पीक से लेकर उनके डाउन फॉल तक के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2023 4:48 PM IST
16
1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर

आपको बता दें कि मनीषा कोइराला ने हिंदी के साथ ही साउथ,, नेपाली, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 1991 में फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और मनीषा रातोंरात स्टार बन गई। 

26

पहली फिल्म होने के बाद मनीषा कोइराला ने धड़ाधड़ फिल्में साइन की लेकिन इनमें से ज्यादा फिल्में फ्लॉप साबित हुई। फिर 1994 में आई फिल्म 1942 ए लव स्टोरी ने मनीषा को दोबारा स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, दुश्मन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 
 

36

हिट फिल्मों के साथ मनीषा कोइराला का करियर शानदार चल रहा था। इस दौरान उन्होंने गुप्त,दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी हिट फिल्में दी। 2000 के बाद उनका डाउन फॉल शुरू हुआ। धीरे-धीरे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी। फ्लॉप होते करियर को देखते हुए मनीषा नशा करने की आदी हो गई। 

46

नशे की लत ने मनीषा कोइराला के बचे कूचे करियर को भी बर्बाद कर दिया। उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर्स मिलने बंद हो गए। इस दौरान उन्होंने जो भी फिल्में की उनमें से सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 

56

2012 में खबर आई कि मनीषा कोइराला को कैंसर हो गया। करीब 3-4 साल उनका कैंसर का इलाज चला। इलाज के दौरान की उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था। 

66

कैंसर से ठीक होने के बाद उन्होंने फिल्मों में दोबारा कमबैक किया, लेकिन तब तक उनका चार्म खत्म हो गया था। 2015 के बाद उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया, उनमें से ज्यादातर में उनका कैमियो रोल रहा। 2021 में आई फिल्म 99 सॉन्ग्स में उन्होंने एक साइकोलॉजिस्ट का रोल प्ले किया था। अब 10 फरवरी को उनकी फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें
मूवी चोर, सस्ता अल्लू अर्जुन और ना जानें क्या-क्या कहकर लोगों ने कार्तिक आर्यन और Shehzada की करी धुलाई

क्या दुश्मनों की लंबी लिस्ट बनाना चाहते हैं सुपरस्टार पवन सिंह, जानें किस ओर इशारा कर मचाया बवाल

FLOP अक्षय-सलमान को एक मामले में शाहरुख खान ने ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सुहाना ने भी दी पटखनी

इंडस्ट्री का वो खूंखार विलेन जो नहीं डरा बॉलीवुड के किसी बाप से, अकड़ इतनी कि हीरो से ज्यादा ली फीस

1 बच्ची की मां 50 साल की साक्षी तंवर है कुंवारी, 40 पार ये 8 हीरोइनों को नहीं मिल रहा लाइफ पार्टनर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos