10 PHOTOS: मिस रीटा बन 'मस्तराम' के होश उड़ा चुकी ये एक्ट्रेस, अब इस फिल्म में पार करेगी बोल्डनेस की हदें

Kenisha Awasthi: वेब सीरिज 'मस्तराम', 'हंसमुख' और 'रक्तांचल' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। केनिशा अवस्थी ने मस्तराम के एक एपिसोड में बोल्ड और ग्लैमरस टीचर मिस रीटा का किरदार निभाया था। इस रोल में केनिशा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए एक्टर राजाराम यानी अंशुमान झा के साथ बेहद इंटीमेट सीन्स दिए थे। केनिशा अब एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 16, 2023 1:14 PM IST / Updated: Jan 17 2023, 12:28 PM IST
110
10 PHOTOS: मिस रीटा बन 'मस्तराम' के होश उड़ा चुकी ये एक्ट्रेस, अब इस फिल्म में पार करेगी बोल्डनेस की हदें

केनिशा अवस्थी जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज 'द कैंसर बिच' (The Cancer Bitch) में नजर आने वाली हैं। इसके डायरेक्टर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल हैं। इस सीरिज में लीड किरदार गुल पनाग ने निभाया है। उनके अलावा वैभव राज गुप्ता, नम्रता शाह, समृद्धि दीवान, इशिता अर्जुन और नवीन बावा ने भी काम किया है। 

210

अपने रोल को लेकर केनिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं इस सीरिज का हिस्सा बनकर बेहद खुश और खुद को सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। विकास बहल लाजवाब डायरेक्टर और इंसान हैं। मेरे लिए इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव गजब का रहा है। 

310

बता दें कि केनिशा अवस्थी मशहूर बॉलीवुड सिंगर सपना अवस्थी (Sapna Awasthi) की बेटी हैं। सपना अवस्थी ने परदेसी-परदेसी, छैंया-छैंया, बन्नो तेरी अंखिया सुरमेदानी जैसे मशहूर गाने गाए हैं। वहीं, उनकी बेटी अब एक्टिंग में किस्मत आजमा रही है। 

410

केनिशा अवस्थी पहली बार वेब सीरीज 'हंसमुख' में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ वीर दास, रणवीर शौरी और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया था। 

510

इसके बाद केनिशा अवस्थी को एमएक्स प्लेयर की सबसे बोल्ड वेब सीरीज 'मस्तराम' में काम किया। इस सीरीज में उन्होंने टीचर मिस रीटा का रोल निभाया। इस किरदार में केनिशा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं। 

610

बता दें कि केनिशा अवस्थी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बायो में खुद को सिंगर, कम्पोजर, एक्टर और कंटेंट क्रिएटर बताया है। इंस्टाग्राम पर केनिशा के 8.4 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, केनिशा 1491 लोगों को फॉलो करती हैं। 
 

710

केनिशा अवस्थी म्यूजिक एलबम ‘जुनून’ में भी नजर आ चुकी हैं। जुनून एक लव सॉन्ग है, जिसे खुद केनिशा ने ही गाया है। इस गाने के बोल और म्यूजिक भी केनिशा अवस्थी ने ही दिए हैं। 

810

केनिशा अवस्थी अपनी हॉट अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कुछ महीनों पहले केनिशा एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनका बोल्ड अंदाज काफी सुर्खियों में रहा था। इस दौरान केनिशा ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 

910

इस ड्रेस में केनिशा अवस्थी ने अपनी कर्वी फिगर को डेयरिंग अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। बता दें कि इस इवेंट में केनिशा ने अपने लुक को न्यूड शेड मेकअप और शानदार हेयरस्टाइल के साथ कम्प्लीट किया था। 

1010

बता दें कि केनिशा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें बोल्ड सीन से कोई परहेज नहीं है। केनिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं। 

ये भी देखें : 

गदर 2: इस बार हैंडपंप नहीं कुछ और उखाड़ेगा तारा सिंह, सकीना नहीं इनके लिए जाएगा पाकिस्तान

रवीना टंडन की तरह ही खूबसूरत हैं बेटी राशा, पढ़ाई पूरी होने पर मस्त मस्त गर्ल ने लाडली के लिए कही ये बात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos