केनिशा अवस्थी जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज 'द कैंसर बिच' (The Cancer Bitch) में नजर आने वाली हैं। इसके डायरेक्टर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल हैं। इस सीरिज में लीड किरदार गुल पनाग ने निभाया है। उनके अलावा वैभव राज गुप्ता, नम्रता शाह, समृद्धि दीवान, इशिता अर्जुन और नवीन बावा ने भी काम किया है।