मयूर फिल्मों में अपना काम बहुत ही गंभीरता से करते थे। और यहीं वजह थी कि लोगों में काफी फेमस हुए। उन्होंने सात साल बाद, लावारिस, ये रास्ते हैं प्यार के, लव इ गोवा, सौगंध, राजू चाचा, दुल्हन हम ले जाएंगे, एक रिश्ता, अंश, कुछ खट्टी कुठ मीठी, ऊंची उड़ान जैसी फिल्मों में काम किया।