ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने खड़ी थी एक बड़ी अड़चन

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की शादी को 11 साल हो गए हैं। अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) की वजह से हर तरफ छाए हुए हैं। वैसे, फिल्म पुष्पा में उनकी प्रेमिका श्रीवल्ली का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है, लेकिन रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन की श्रीवल्ली कौन हैं, इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) से शादी की थी और वही उनकी रियल लाइफ श्रीवल्ली (Srivalli) हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 1:00 PM IST / Updated: Mar 07 2022, 11:17 AM IST
18
ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने खड़ी थी एक बड़ी अड़चन

बता दें कि अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी। इसी दौरान दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और एक-दूसरे को समझने के बाद आखिरकार शादी करने का फैसला किया। 

28

स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से भारत आई थीं लेकिन वह अल्लू (Allu Arjun) को जानती थीं क्योंकि उस समय तक अल्लू साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर बन चुके थे।

38

स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी हैं। शुरू में अल्लू अर्जुन के घरवाले इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे। हालांकि, बहुत मनाने पर उनके पिता ने स्नेहा के पिता को शादी का प्रपोजल दिया। लेकिन बाद में स्नेहा के पिता इस रिश्ते के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे। 

48

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ही स्नेहा रेड्डी ने भी अपने पापा को खूब मनाया। इस दौरान दोनों को काफी पापड़ बेलने पड़े। आखिरकार धीरे-धीरे अल्लू अर्जुन को लेकर स्नेहा के पिता की सोच बदली। वे उनकी सादगी से काफी प्रभावित हुए और फिर शादी के लिए मान गए। 

58

6 मार्च, 2011 को दोनों ने हैदराबाद में हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे लिए। शादी के तीन साल बाद 3 अप्रैल 2014 को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहली बार पिता बने। उनके घर बेटे अल्लू अयान का जन्म हुआ और इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन के दूसरे बच्चे के रूप में उनकी बेटी अल्लू अरहा घर आईं।

68

अल्लू अर्जुन, मशहूर एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं। उन्होंने फिल्म गंगोत्री से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उनको पहचान मिली, लेकिन स्टारडम उन्हें फिल्म आर्या से मिला। इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं। अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू शिरीष भी एक्टर हैं। 

78

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की बात करें तो उन्होंने आर्या, बन्नी, हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, परुगु, आर्या 2, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, वैंकुंठपुरमल्लू, सराईनोडू, रुद्रमादेवी, रेस गुर्रम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि 2023 में अल्लू पुष्पा 2 : द रूल में भी नजर आएंगे। 

88

बेटे अल्लू अयान, बेटी अल्लू अरहा, पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ अल्लू अर्जुन। बता दें कि अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर साउथ के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर्स में शुमार हैं। 

ये भी पढ़ें
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

Pushpa के Allu Arjun ने पत्नी और बच्चों संग मनाई शादी की सालगिरह, केक को देख बेटी ने ऐसे किया रिएक्ट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos