Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

Published : Mar 06, 2022, 02:37 PM IST

मुंबई/बेंगलुरू। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) में श्रीवल्ली (Srivalli) का रोल करने के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। रश्मिका जल्द ही फिल्म मिशन मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना को उनकी स्माइल और एक्सप्रेशन के लिए जाना जाता है। लोग उन्हें एक्सप्रेशन क्वीन भी कहते हैं। हाल ही में, रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

PREV
18
Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो नीले रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- कोड़ावा साड़ी के लिए प्यार। कोड़ावा जॉर्जेट साड़ी में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लू कलर की साड़ी के बॉर्डर पर फूलों का डिजाइन बना हुआ है। 

28

रश्मिका ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी किया है। रश्मिका का ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस साड़ी के साथ रश्मिका ने मिनिमल मेकअप किया है। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और एक अंगूठी भी पहनी है। ओपन हेयर उनके इस लुक पर चार चांद लगा रहा है। 
 

38

बता दें कि रश्मिका मंदाना ने जो साड़ी पहनी है वो फैशन डिजाइनर निकिता गुजराल के कलेक्शन की है। इस साड़ी की कीमत करीब 77,500 रुपए है। वैसे, रश्मिका ने जो साड़ी पहनी है, उस कीमत में एक अच्छी-खासी बाइक खरीदी जा सकती है। 
 

48

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की गिनती साउथ की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस में होने लगी है। रश्मिका एक फिल्म के करीब 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। रश्मिका मंदाना ने 2016 में आई फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था। इस फिल्‍म में वो रक्षित शेट्टी के साथ हैं।

58

फिल्म में रश्मिका की क्यूटनेस पर दर्शक फिदा हो गए थे। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका का नाम आता है। 

68

5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट कर्नाटक में जन्मीं रश्मिका के न सिर्फ आउटफिट चर्चा में रहते हैं बल्कि उनके क्यूट फेस, ब्यूटी और स्‍टाइल पर भी लोग फिदा रहते हैं। 

78

रश्मिका (Rashmika Mandanna) के करियर की बात करें तों उन्होंने 4 सालों में करीब 11 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा और पुष्पा द राइज शामिल हैं।
 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रश्मिका जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा, वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'अलविदा' में भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

Read more Photos on

Recommended Stories