Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

मुंबई. मिनीषा लांबा (Minissha lamba) का जन्म कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुआ था। 18 जनवरी 1985 की पैदा हुई मिनीषा का बचपन दिल्ली में गुजरा। उन्होंने मीरांडा हाउस से ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर  दीं। बचपन में वो पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में पहुंचा दिया। हालांकि अदाकारा फिल्म दुनिया में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आइए मिनीषा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 18 2022, 06:30 AM IST
17
Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

मिनीषा लांबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म जगत में कदम रखने से पहले उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई आई तो वो बिल्कुल नई थी। फिल्म जगत से दूर-दूर तक कोई पहचानवाला नहीं था। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की।

27

इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई आई तो एक पीजी में रहती थी। पांच हजार रुपए देती थी। लेकिन एक दिन पीजी की मालकिन ने उनपर चोरी का इल्जाम लगा दिया। उसने कबर्ड से रुपए निकालने का इल्जाम लगाया। मुझे बहुत गुस्सा आया, मेरे ऊपर झूठा आरोप लगने पर मैं बहुत आहत हुई। जिसके बाद मैंने पीजी छोड़ दिया और एक छोटा कमरा किराए पर ले लिया। हालांकि बाद में पीजी की मालकिन को वो रुपए मिल गए थे और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।

37

मनीषा ने सोनी, कैडबरी, हाजमोला, एयरटेल, एलजी और सनसिल्क जैसे ब्रांड में काम किया। कैडबरी के विज्ञापन के दौरान निर्देशक शूजित सरकार की नजर उनपर पड़ी और उन्हें अप्रोच किया। मिनिषा ने साल 2005 में शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 

47

इसके बाद मिनिषा ने कॉर्पोरेट, एंथनी कौन, बचना ऐ हसीनो, किडनैप, हम-तुम, भेजा फ्राई-2 जैसे फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। 

57

कई धारावाहिकों में भी मिनिषा नजर आईं, जिनमें छूना है आसमान, तेनाली रामा, इंटरनेट वाला लव आदि शामिल हैं। इसके अलावा, वह कलर टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर शो 'बिग बोस 8 ' में भी नजर आईं।

67

मिनिषा ने जुलाई 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान थाम के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर सबको चौंका दिया था। रेयान नाइटक्लब्स के मालिक हैं। दोनों ने रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला किया था। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया। 
 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos