Published : Jan 14, 2023, 08:13 PM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 08:24 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Miss Universe 2023 Divita Rai representing India । दिविता राय ( Divita Rai ) मिस यूनिवर्स 2022 के लिए भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। वे इस कॉम्पीटिशन में 86 अन्य कंटस्टेंट के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। मिस यूनिवर्स के 71वें कॉम्पीटिशन का ग्रैंड फिनाले न्यू ऑरलियन्स अमेरिका में आयोजित हो रहा है । दिविता राय ने 28 अगस्त, 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था । वहीं मौजूदा मिस यूनिवर्स भी भारत से हैं, ऐसे में दिविता के ऊपर खिताब बचाने की भी ज़िम्मेदारी है। हरनाज़ संधू के साथ देखें उनका खास कनेक्शन...
दिविता ने मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था, मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज़ संधू ने ही उन्हें ताज पहनाया था । इस तरह संधू के साथ उनका बेहद खास कनेक्शन है।
210
दिविता राय, जो 71 वीं मिस यूनिवर्स कॉम्पीटिशन में भारत को रिप्रिजेंट करेंगी, केवल 25 वर्ष की हैं। दिविता बहुत टेलेंटिड हैं ।
310
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स, लुसियाना में आयोजित की जाएगी, और मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज संधू विनर को ताज पहनाएंगी ।
410
दिविता, भारत के कर्नाटक के मंगलुरु में निवासी हैं। वे बचपन से हीं ताज पहनने का शौक रखती थी। उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से अपना ग्रेजुएशन किया है।
510
इसके बाद उन्होंने सेट डिजाइन का काम शुरु किया, हालांकि वह हमेशा से ही फैशन शो, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दिलचस्पी रखती थी ।
610
वह मिस डीवा 2021 के लिए टॉप 3 में पहुंचीं थीं, लेकिन विनर हरनाज़ संधू (मौजूदा मिस यूनिवर्स) से ये ताज हार गईं। मिस डीवा 2021 कॉम्पीटिशन में दिविता ने मिस आईक्यू, मिस लाइफस्टाइल और मिस सुडोकू का खिताब अपने नाम किया था ।
710
दिविता राय ने हाल ही में मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में ने गोल्डन शेड की खूबसूरत कॉस्टयूम पहनी थी। इसमें परियों की तरह सिलवर कलर के विंग लगे हुए थे, वह इसमें गोल्डन वर्ड नजर आ रही थी।
810
मिस यूनिवर्स इवेंट 15 जनवरी (भारतीय मानक समय) की सुबह शुरु होगा । इस कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट करने के लिए दिविता अमेरिका में है।
910
इससे पहले दिविता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कॉम्पीपिटशन की एक झलक शेयर की थी । उन्होंने नेशनल कॉस्टयूम राउंड के लिए गोल्डन ब्लिंग लहंगे में अपने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था।
1010
2023 मिस यूनिवर्स पेजेंट 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे IST या 14 जनवरी को रात 8 बजे (ET) शुरू होगा । भारतीय फैंस इस वूट ऐप के साथ-साथ JKN18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर लाइव देख सकते हैं।