सलमान की Ex की वजह से इस शादीशुदा क्रिकेटर के घर आया था भूचाल, फिर पत्नी को छोड़ किया था निकाह

मुंबई. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन (mohammad azharuddin) 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था। उनकी स्कूलिंग हैदराबाद के ऑलसेंट्स स्कूल से हुई। वहीं, कॉलेज लेवल की पढ़ाई उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के निजाम कॉलेज से की। 1984 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साथ ही वह यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले मैच फिर 105 रन की शतकीय पारी खेली। अजहर ने इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में कानपुर में हुए मैच में भी 112 रन बनाए और टीम इंडिया में अपना बेहतरीन डेब्यू किया। अजहर ने अपनी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 103 वनडे मैच जिताए थे। ये तो हुई अजहरुद्दीन के करियर की बात। अब बात करते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की। बता दें कि वे जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 11:54 AM IST
17
सलमान की Ex की वजह से इस शादीशुदा क्रिकेटर के घर आया था भूचाल, फिर पत्नी को छोड़ किया था निकाह

2000 में अजहरुद्दीन मैच फिक्सिंग मामले में फंसे, जिसके कारण बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। अजहर बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ अदालत गए और 8 नवंबर 2012 को आंध्र प्रदेश कोर्ट ने अजहर पर से लगाया आजीवन बैन हटा दिए थे।

27

अजहर की पहली शादी नौरीन से हुई थी, उस वक्त नौरीन महज 16 साल की थी। इस शादी से अजहर को दो बेटे हुए, बड़ा बेटा मो. असदुद्दीन, वहीं छोटा बेटा मो. अयाजुद्दीन। अजहर के छोटे बेटे अयाजुद्दीन की मौत 2011 में एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी।

37

शादीशुदा होने के बावजूद अजहरुद्दीन बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीत बिजलानी से दिल लगा बैठे थे। यहीं वो वक्त था जब संगीता का रिश्ता सलमान खान से टूटा था। और इसी दौरान उनकी मुलाकात अजहरुद्दनी से हुई। 

47

उस वक्त अजहरुद्दीन शादीशुदा थे। उनकी पत्नी नौरीन को अजहर और बिजलानी के अफेयर की बात मीडिया से पता चली। इसके बाद अजहर और नौरीन के रिश्ते में खटास आ गई और तलाक लेकर अलग हो गए। फिर 1996 में संगीता बिजलानी ने अजहरुद्दीन से शादी कर ली।

57

अजहरुद्दीन से शादी के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म कुबूला और अपना नाम आयशा रखा था। हालांकि,  संगीता का यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा और 2010 में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजहरुद्दीन का नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ जुड़ने की वजह से संगीता नाराज थीं और दोनों के अलग होने की यही वजह बनी।

67

बता दें कि 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वालीं संगीता बिजलानी की सलमान से नजदीकी बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 साल चले अफेयर के बाद संगीता और सलमान की शादी की डेट तय हुई। यह डेट थी 27 मई 1994।  यह डेट सलमान खान ने खुद चुनी थी। हालांकि ऐन मौके पर यह शादी टूट गई।

77

सलमान ने करन जौहर के चैट शो में संगीता के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए खुद यह स्वीकार किया था कि उनकी शादी का कार्ड तक छप गया था, लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता, सलमान और सोमी अली की नजदीकियों से नाराज थीं और शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos