श्लोका के बेटे की बात करें, तो पृथ्वी अंबानी दिसंबर, 2022 में दो साल के होने वाले हैं। कुछ समय पहले, आकाश और श्लोका बेटे पृथ्वी अंबानी के साथ एक फोटो में खेलते दिखे थे। इस फोटो में पृथ्वी पापा आकाश का चश्मा छीनने की कोशिश करते दिखे थे। वहीं एक जगह पृथ्वी अपनी मां श्लोका की गोद में नजर आ रहे हैं।