शादी के बाद ऐसी दिखने लगी थीं नीता, 12 Photo में देखे मुकेश अंबानी की पत्नी के साथ बॉन्डिंग

मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी को 35 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 8 मार्च, 1985 को शादी की थी। आपको बता दें कि मुकेश-नीता की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मुकेश के लिए नीता को उनकी मां कोकिलाबेन और पिता धीरुभाई अंबानी ने पसंद किया था। उन्होंने एक फंक्शन में नीता की डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें पसंद किया था। हालांकि, नीता ने मुकेश से शादी करने के लिए हामी भरी में लंबा समय लिया था। बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। इस घर के हर कोने को मुकेश की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी पसंद से सजाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 8:57 AM IST / Updated: Mar 16 2020, 11:12 AM IST
112
शादी के बाद ऐसी दिखने लगी थीं नीता, 12 Photo में देखे मुकेश अंबानी की पत्नी के साथ बॉन्डिंग
जेठ-जेठानी की शादी की सालगिरह पर देवरानी टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बधाई दी। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- Happy anniversary to a couple who always bring out the best in each other! Wish you love and happiness always.
212
आपको बता दें कि नीता एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं और अपना खर्चा चलाने के लिए 800 रुपए महीने की सैलरी पर एक स्कूल में पढ़ाती थीं।
312
नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी।
412
इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।
512
अगले दिन धीरूभाई ने नीता के घर फोन लगाया और नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं।" ये सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।
612
फोन की घंटी फिर बजी, नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से वही आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं?" इस पर नीता ने कहा- "आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर।" इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
712
एक बार फिर से फोन बजा और इस बार फोन नीता के पिता ने उठाया और बात करने के बाद नीता से कहा- "विनम्रता से साथ बात करना, क्योंकि फोन पर वाकई में धीरूभाई अंबानी हैं।" नीता ने फोन लिया और कहा- "जय श्री कृष्ण।" धीरूभाई ने कहा- "मैं आपको अपने ऑफिस में आने के लिए इनवाइट कर रहा हूं" और फोन रख दिया।
812
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। जब कार एक सिग्नल पर रुकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
912
नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, "यस.. आई विल.. आई विल।"
1012
बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो उन्हें शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी।
1112
मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा।
1212
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos