नलिनी जयवंत (Nalini Jaywant) ने अपने करियर में एक दौर ऐसा भी देखा, जब हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता था। नलिनी को वैसे तो कभी काम की कमी नहीं रही, लेकिन जिंदगी के आखिरी दौर में एक वक्त ऐसा भी आया, जब न तो उनके साथ फैमिली थी और ना ही फिल्म इंडस्ट्री का कोई करीबी।