न मांग में सिंदूर, न पहना मंगलसूत्र, शादी के 5 दिन बाद बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन आलिया भट्ट, लौटी काम पर

मुंबई. 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काम पर लौट आई है। मंगलवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का सूट कैरी कर रखा था। हालांकि, उन्हें देखने से बिल्कुल नहीं लग रहा था वे उनकी अभी-अभी शादी हुई है। न तो उनकी मांग में सिंदूर था और न ही उन्होंने गले में मंगलसूत्र और हाथों में शादी का चूड़ा पहन रखा था। बिना मेकअप दिखी आलिया ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। कैमरामैन उन्हें मिसेज कपूर कहकर बुला रहे थे तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल गई। वैसे, आपको बता दें कि आलिया के पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अपने काम पर लौट गए है। स्टूडियो के बाहर से उनकी कई फोटोज वायरल हो रही है। आलिया के अलावा और भी कई सेलेब्स नजर आए। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आया...

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 7:35 AM IST / Updated: Apr 19 2022, 02:00 PM IST
18
न मांग में सिंदूर, न पहना मंगलसूत्र, शादी के 5 दिन बाद बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन आलिया भट्ट, लौटी काम पर

शादी के बाद पहली बार नजर आई आलिया भट्ट का सिम्पल लुक देखने को मिला। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबर है कि वे अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के लिए रवाना हुई है।

28

बता दें कि आलिया भट्ट ने 5 साल रणबीर कपूर को डेट किया और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। कपल इसी साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे। 

38

रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अतरंगी ड्रेस पहन रखी थी।

48

ऊपर से लेकर नीचे तक काले कपड़ों में नजर आई दीपिका पादुकोण। खुले बाल और गॉगल लगाए दीपिका अपनी ही धुन में नजर आई। बता दें कि वे जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी।
 

58

कियारा अडवाणी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान कियारा बिना मेकअप थी फिर भी उन्होंने कैमरामैन को पोज दिए। बता दें कि वे गोल्डन टेम्पल दर्शन करने गई थी। 

68

सफेद रंग की लॉन्ग फ्रॉक, खुले बाल और गॉगल लगाएं अमायरा दस्तूर एयरपोर्ट पर दिखी। वे कैमरामैन को पोज देते वक्त काफी खुश नजर आई।

78

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर दिखे। उन्होंने कंधे पर एक बड़ा सा बैग टांग रखा था। चश्मा लगाए मनीष ने फोटोग्राफर्स को बकायदा रुककर पोज दिए। 

88

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना खुले बाल और बिना मेकअप स्पॉट हुई। बता दें कि चाहत काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, वे इंडस्ट्री में काम चाहती है लेकिन उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल पा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें

एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है श्वेता तिवारी की बेटी, पलक के किलर लुक ने बढ़ाया पारा

एक के ऊपर एक पैंट पहने दिखीं उर्फी जावेद, अजीबोगरीब ड्रेस देख एक बोला- ये तो स्टेपनी का जुगाड़ है

सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos