उनकी इस सफलता के बारे में उनके दोस्त और एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने लिखा था- ओम प्रकाश पुरी से ओम पुरी बनने तक की पूरी यात्रा का मैं चश्मदीद गवाह रहा हूं, एक दुबले-पतले चेहरे पर कई दागों वाला युवक जो भूखी आंखों और लोहे के इरादों के साथ एक स्टोव, एक सॉसपैन और कुछ किताबों के साथ एक बरामदे में रहता था, अंतरराष्ट्रीय स्तर का कलाकार बन गया।