बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) मंगेतर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ आज यानी 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के वेडिंग फंक्शन्स आगरा में हो रहे है। कुछ घंटों में कपल आगरा के 850 साल पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में सात फेरे लेकर बंधन में बंध जाएगा। दुल्हन बनने जा रही पायल की करियर की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा। वे 10 साल के करियर में करीब 19 से ज्यादा फिल्मों में दिखी लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। वे आखिरी बार 2012 में आई फिल्म वेलेन्टाइन्स नाइट में नजर आई थी। फिल्मों के साथ पायल टीवी के कई रियलिटी शोज में भी दिखी लेकिन इनमें से भी वे किसी की विनर नहीं बनी। बता दें कि वे लास्ट टाइम वे कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉकअप में नजर आई थी। नीचे पढ़ें पायल रोहतगी की करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 3:19 PM
17
बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप

बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह पिछले 11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों की पहली मुलाकात हाईवे पर हुई थी और इसी के बाद शुरू हुई दोस्ती और फिर प्यार और अब शादी। 

27

हैदराबाद में जन्मी 37 साल की पायल रोहतगी ने कम्यूटर इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फैमिना मिस इंडिया पीजेंट से की थी। इसके बाद उन्होंने मिस टूरिज्म वर्ल्ड पीजेंट इंटरनेशनल में इंडिया को रिप्रेंट किया। 

37

पायल रोहतगी ने इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए। एक ऐड के बाद उन्हें अटेंशन मिली। इसी दौरान उन्हें म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला। 

47

2002 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। वे फिल्म ये क्या हो रहा है में नजर आई। 2006 में उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 36 चाइना टाउन में काम किया। इसी फिल्म के साथ ही उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म कारपोरेट में आइटम नंबर किया। 
 

57

पायल रोहतगी ने फिल्म प्लान, पुलिस फोर्स, रक्त, तौबा-तौबा, फन, हे बेबी, ढोल, अगली और पगली, दिल कब्बडी जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, अपने 10 साल के फिल्मी करियर में वे एक भी फिल्म अपने दम पर हिट नहीं करवा पाई। 
 

67

बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो वे 2011 से रेसलर संग्राम सिंह को डेट कर ही है। कपल ने 2014 में सगाई की थी। 2015 में वे मंगेतर संग्राम सिंह के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए 7 में नजर आई थी। 

77

पायल रोहतगी का नाता विवादों से भी रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2012 में डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। उन्हें ट्विटर पर कई बार फेक न्यूज डालने की वजह से सप्ताहभर के लिए बैन भी कर दिया था। 
 

 

ये भी पढ़ें
कभी बॉयफ्रेंड ने सिर दरवाजे पर मारा तो कभी करना चाहती थीं सुसाइड, पढ़ें पायल रोहतगी की दर्द भरी दास्तान

न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos