500 Cr की PS 1 में काम करने ऐश्वर्या राय को मिले इतने रुपए, जानें FEES के मामले में कौन सबसे आगे

Published : Sep 25, 2022, 01:01 PM ISTUpdated : Sep 25, 2022, 08:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan I) इस महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में हंगामा मचाने आ रही है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में एक साथ रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त बज बना हुआ। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। बीती शाम स्टारकास्ट ने मुंबई में हुए प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। इसी बीच फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की फीस का खुलासा हुआ है। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन 1 के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तो 10 करोड़ रुपए फीस दी गई है, लेकिन साउथ का ये सुपरस्टार फीस के मामले में बच्चन बहू पर भारी पड़ गया। नीचे पढ़ें पोन्नियन सेल्वन 1 में काम करने लिए किस स्टार को कितनी फीस मिली...

PREV
19
500 Cr की PS 1 में काम करने ऐश्वर्या राय को मिले इतने रुपए, जानें FEES के मामले में कौन सबसे आगे

मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नियन सेलवन 1 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, चियान विक्रम सहित स्टार्स लीड रोल में है। 

29

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पोन्नियन सेलवन 1 में काम करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को करीब 10 करोड़ रुपए फीस दी गई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी। बता दें कि करीब 4 साल बाद ऐश स्क्रीन पर नजर आएंगी।
 

39

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम को फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में करिकालन की भूमिका निभाएंगे उन्हें 12 करोड़ रुपए मिले है। 
 

49

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन फिल्म में कुंदवई की राजकुमारी की भूमिका निभा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फिल्म में काम करने के लिए करीब 2.5 करोड़ फीस दी गई है। 

59

साउथ एक्टर जयम रवि पोन्नियिन सेलवन 1 में अरुलमोझीवर्मन का किरदार निभा रहे है। फिल्म के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

69

फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में साउथ स्टार कार्थी वल्लवरयान वंदियादेवन की भूमिका निभाएंगे और उन्हें फीस के तौर पर 5 करोड़ रुपए दिए गए है।

79

प्रकाश राज इस फिल्म में सुंदर चोल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्हे कथित तौर पर फिल्म में काम करने के लिए 1 करोड़ रुपए फीस मिली है।
 

89

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला मणिरत्नम की फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्हें फिल्म में काम करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपए मिले है।

99

ऐश्वर्या लक्ष्मी फिल्म में पुंगुझली की भूमिका निभा रही है। फिल्म में काम करने लिए उन्हें करीब 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

 

ये भी पढ़ें
बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, सलमान-SRK का बेटा तक आए नजर, सेक्सी दिखी इस एक्टर की बीवी

10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP

कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS

न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड

BOX OFFICE का गेम पलटने आई 1800 करोड़ बजट की ये फिल्म, नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएंगी तबाही  

 

Recommended Stories