समांथा रूथ प्रभु :
नागार्जुन की बहू रहीं समांथा ने हाल ही में पति नागा चैतन्य को तलाक दे दिया है। उन्होंने 2018 में नागा चैतन्य से शादी की थी। समांथा को दूकुडु (2011), नीथाने एन पोनवसंतम (2012), अतारिंतिकी दारेदी(2013), ये माया चेसावम, मनम (2014), कथ्थी (2014), थेरी, जनता गैराज, मर्सेल, रंगस्थलम, महानती, यू टर्न, सुपर डीलक्स, ओ बेबी और जानू जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।