Pushpa स्टार Allu Arjun पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं करोड़ों के इस आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म पुष्पा (Pushpa) से घर-घर पॉपुलर हुए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लग्जरी लाइफ जीते हैं। अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी और दो बच्चों बेटे अल्लू अयान और बेटी अल्लू अरहा के साथ हैदराबाद में स्थित आलीशान घर में रहते हैं। लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन अल्लू अर्जुन के घर से लेकर उनकी वैनिटी वैन तक सब कुछ बेहद शानदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उन्हें Lyca प्रोडक्शन ने अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं। वहीं पुष्पा के लिए उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपए फीस ली थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 8:24 AM IST / Updated: Mar 03 2022, 07:31 PM IST
19
Pushpa स्टार Allu Arjun पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं करोड़ों के इस आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा

8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में जन्मे अल्लू (Allu Arjun) ने बतौर लीड एक्टर 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक करीब 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अल्लू 360 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 

29

अल्लू (Allu Arjun) एक फिल्म के लिए 45 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, पुष्पा की कामयाबी के बाद उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। वैसे, अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग और डांस के साथ ही लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। 

39

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के हैदराबाद स्थित बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अल्लू अर्जुन ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है। 

49

बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है, लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है। घर के अंदर शानदार कॉरिडोर है, जो लिविंग स्पेस की ओर जाता है। अंदर लिविंग रूम, डाइनिंग, किचन से बार काउंटर तक की फैसिलिटी मौजूद है।

59

अल्लू (Allu Arjun) कई लग्जरी कारों के मालिक हैं, जिनकी कीमत करीब 4 से 5 करोड़ रुपए है। उनके कलेक्शन में रेंज रोवर, ऑडी और BMW सीरिज की महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

69

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी। अल्लू को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था।

79

शादी के तीन साल बाद 3 अप्रैल 2014 को अर्जुन (Allu Arjun) पहली बार पिता बने थे। उनके घर बेटे अल्लू अयान का जन्म हुआ और इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन के दूसरे बच्चे के रूप में उनकी बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ।
 

89

बता दें कि 2016 में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)एक मात्र ऐसे साउथ सुपरस्टार रहे, जिन्हें लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। अल्लू अर्जुन की लास्ट रिलीज फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की है। करीब 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 350 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है।

99

वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में भी उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल काम करेंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर यानी दिसंबर, 2022 में रिलीज हो सकती है। इसमें फर्स्ट पार्ट की कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें :
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos