आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 18 जुलाई को 10वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन कैंसर के चलते 2012 में हो गया था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले राजेश खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी करने के बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी सुकून में नहीं गुजरी। आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से चली गई और दोबारा कभी नहीं लौटी। हालांकि, कपल ने कभी एक-दूसरे तलाक नहीं लिया। अपनी स्टाइल और अनोखे अंदाज के फेमस राजेश खन्ना की झलक डिंपल अपने नाती यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव भाटिया (Aarav Bhatia) में देखती है। उन्होंने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। नीचे पढ़ें आखिर क्या कहा था डिंपल कपाड़िया ने इंटरव्यू में आरव को लेकर...

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 18 2022, 07:10 AM IST
17
आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया में कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में पति राजेश खन्ना और नाती आरव भाटिया के बीच समानता को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था- आरव एकदम अपने नाना जैसा है। उन्हीं की तरह ज्यादा बात नहीं करता।
 

27

डिंपल कपाड़िया ने बताया था- जब मैं कहीं जाने के लिए तैयार होती हूं तो तो आरव मुझे देखकर दाई ओर सिर घुमाकर कहता है नानी आप बहुत खूबसूरत लग रही है। उसका यह स्टाइल भी बिल्कुल उसके नाना के जैसा ही है। 

37

इंटरव्यू में दौरान डिंपल कपाड़िया से उन बातों को भी याद किया था जब राजेश खन्ना ने कहा था कि आरव एक दिन बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा। उसकी आंखों में एक अलग ही चमक है। डिंपल ने बताया था कि आरव में भी अपने नाना की तरह डेडिकेशन है। 

47

बात राजेश खन्ना के करियर की करें तो उन्होंने 1969 से 1971 के बीच लगातार 15 फिल्में हिट दी थी और वे इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहलाए। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। उन्होंने 1966 में फिल्म आखिरी खत से डेब्यू किया था। 

57

राजेश खन्ना की पहली हिट फिल्म रही आराधना, जिसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दो रास्ते, द ट्रेन, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, सफर, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, हाथी मेरे साथी, दुश्मन, नमक हराम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। 

67

कहा जाता है कि राजेश खन्ना का शुरुआती करियर खास नहीं रहा। शुरुआती कुछ फिल्में नहीं चली। इसी बीच उनकी नजर उस दौर के जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बंगले पर पड़ी। जब उन्हें पता चला कि यह बंगला बिक रहा है तो उन्होंने तुरंत इसे खरीदने का मन बना लिया। उन्हें पता था इस बंगले में आने के राजेंद्र कुमार जुबली हीरो बन गए थे।
 

77

70 के दशक में राजेश खन्ना ने यह बंगला खरीद लिया और इसका नाम आशीर्वाद रखा। इस बंगले में आते ही उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि आज भी उनका बनाया लगातार 15 फिल्में हिट देने का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। 

 

ये भी पढ़ें
तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

समंदर किनारे पानी में लेटकर मौनी रॉय ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया सेक्सी-बोल्ड फीगर, PHOTOS

वाणी कपूर-उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े हो गईं Oops Moment का शिकार, इनको भी इसलिए पड़ी लताड़ 

13 साल से गायब बॉबी देओल की हीरोइन अब दिखने लगी ऐसी, एक मजबूरी के चलते बदलना पड़ा था मुस्लिम नाम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos