तंगहाली में ऑटो चलाया, 50 रुपए के लिए पार्टी में लोगों को हंसाया, कुछ ऐसा रहा राजू श्रीवास्तव का स्ट्रगल

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) जिंदगी की जंग हार गए। पिछले 43 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू ने बुधवार को अंतिम सांस ली। बता दें कि 10 अगस्त को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें कई बार होश भी आया लेकिन आखिरकार वह दुनिया छोड़कर चले गए। आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया, तब कहीं जाकर उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ था। एक वक्त था जब वह महज चंद रुपयों की खातिर मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाने का काम करते थे। इतना ही नहीं सिर्फ 50 रुपए कमाने के लिए वह बच्चों की बर्थडे पार्टी में लोगों को हंसाने का काम भी करते थे। नीचे पढ़ें राजू श्रीवास्तव के संघर्ष और उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2022 6:24 AM IST
16
तंगहाली में ऑटो चलाया, 50 रुपए के लिए पार्टी में लोगों को हंसाया, कुछ ऐसा रहा राजू श्रीवास्तव का स्ट्रगल

शायद कम ही लोग जानते है कि राजू श्रीवास्तव को बचपन से कॉमेडियन बनने का शौक था। कानपुर में एक कवि के घर जन्मे राजू को लोगों को हंसाने में बढ़ा मजा आता था और उनकी यहीं कला ने उन्हें मशहूर बना दिया।

26

अपने करियर को संवारने और कॉमेडियन बनने का सपना पूरा करने की ख्वाहिश लिए राजू श्रीवास्तव 1988 में मुंबई पहुंचे। लेकिन यहां पहुंचकर उनका असली संघर्ष शुरू हुआ। 
 

36

कॉमेडियन बनने मुंबई आए राजू श्रीवास्तव को यहां तंगहाली का सामना करना पड़ा। फिर अपना खर्चा चलाने उन्होंने ऑटो चलाना शुरू कर दिया। वह अपने ऑटो में बैठी सवारी का भी मनोरंजन करते थे और बदले में उन्हें टिप मिल जाती थी। 
 

46

फिर वो दिन भी आया जब राजू श्रीवास्तव की किस्मत खुली। दरअसल, उनकी ऑटो में बैठी एक सवारी ने उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन बना दिया। कई साल स्ट्रगल करने के बाद राजू को काम मिलना शुरू हुआ। 

56

शुरुआती दौर में राजू श्रीवास्तव बच्चों की बर्थडे पार्टी में कॉमेडी कर लोगों को हंसाते थे। इसके बदले उन्हें 50 रुपए मिलते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो टी टाइम मनोरंजन से की। फिर उन्हें टीवी के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा बनने का मौका मिला। हालांकि, इस शो के रनरअप रहे थे।

66

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्होंने खुद को गजोधर भैया के रूप में पेश किया और फिर वह इसी नाम से घर-घर में फेमस हो गए। धीरे-धीरे उनकी पॉपुरैलिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 3 का प्रतिभागी बनने का मौका मिला। उन्होंने के साथ ही फिल्मों में भी काम किया।

 

ये भी पढ़ें
10,293 Cr. की प्रॉपर्टी है SRK-सलमान-आमिर के पास, जानें कौन सबपर भारी, 1 तो कमाता है हर दिन इतने करोड़

BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT

22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी

इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम

कमरा बंद कर जब बॉलीवुड के इस विलेन को KISS करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी कैटरीना कैफ, जानें फिर क्या हुआ

बिकिनी में मचाया Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने बवाल, बोल्ड PHOTOS से धड़काया फैन्स का दिल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos