राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम का मज़ाक बनाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, कॉमेडियन ने दिया था जवाब

Published : Sep 21, 2022, 12:10 PM ISTUpdated : Sep 21, 2022, 12:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Raju Srivastava received death threats for making fun of Dawood Ibrahim :  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक समाचार एजेंसी को उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी। जिम में एक्सरसाइज़ के दौरान सीने में तकलीफ महसूस होने पर 10 अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली लाया गया था। दिल्ली के एम्स में राजू श्रीवास्तव को  वेंटीलेटर पर रखा गया था । 15 दिनों के वेंटिलेटर सपोर्ट के बाद, उन्हें होश आया था। हालांकि, उन्हें फीवर आने के बाद एक बार फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में बहुत उल्लेखनीय सुधार नहीं देखा गया था। कुछ समय तक वह स्थिर थे। इस खबर में हम आपको बताएंगे किस तरह दाऊद इब्राहिम पर राजू श्रीवास्तव द्वारा जोक बनाने पर धमकी दी गई थी...

PREV
111
राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम का मज़ाक बनाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, कॉमेडियन ने दिया था जवाब

21 सिंतबर को बॉलीवुड के महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju srivastav) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था । उनके फैंस अपने पसंदीदा कॉमेडियन के ठीक होकर घर लौटने का इंतजार कर रहे थे ।

211

इस दौरान राजू भले ही बीते डेढ़ माह तक  कॉमेडी से दूर हो लेकिन एक समय था जब उनके जोक्स पाकिस्तान में भी चर्चा बटोरते थे। इतना ही नहीं उन्हें आतंकी दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

311

राजू श्रीवास्तव एक बोल्ड और निडर कॉमेडियन 
राजू श्रीवास्तव बहुत ही कूल और निडर कॉमेडियन रहे हैं। वे लालू यादव के सांमने ही उन पर चुटकुले सुना चुके थे। उन्होंने अपने खास अंदाज में राजनेताओं और फिल्म कलाकारों की जमकर खिंचाई की थी।

411

 वह पाकिस्तान और यहां तक ​​कि वहां के पीएम को ताना मारते थे और अपने लपेट में ले लेते थे। इतना ही नहीं राजू कई बार गंभीर मुद्दों पर चुटकुलों के जरिए खुद पर तंज कस देते थे। उनके चुटकुलों इतने चुटीले होते थे कि राजनीति के धुरंधुरों की नींद उड़ जाती थी।  
 

511

इसके चलते उन्हें कई बार धमकी भरे कॉलों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक समय राजू श्रीवास्तव ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का मजाक उड़ाकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली थी। इस घटना को उन्होंने खुद मीडिया से शेयर किया।

611

दरअसल, साल 2010 में राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर मजाक बनाना शुरू किया, उन्होंने डॉन का मजाक उड़ाया। इसके बाद उसकी क्लिप पड़ोसी देश में वायरल हुई, उन्हें पाकिस्तान से धमकियां मिलने लगीं। राजू श्रीवास्तव का यह मजाकिया अंदाज अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गों को पसंद नहीं आया।

711

पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक बनाना बंद करें। नहीं तो उसे और उसके परिवार को बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

811

राजू ने बताया था कि हमारे सचिव ऐसे कॉलों को लेकर हमारे समक्ष चिंता जताते थे। इसके बाद मुंबई पुलिस घर पर आई और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। वहीं राजू श्रीवास्तव ने ऐसी धमकियों की कभी परवाह नहीं की थी ।

911

पाकिस्तान से आते थे धमकी भरे फोन
राजू ने बताया कि 2016 में मुझे मोबाइल और लैंडलाइन पर ब्लैंक कॉल आती थीं। राजेश शर्मा मेरे सचिव थे, उनके मोबाइल पर कॉल आने लगे। फोन पर कहा गया कि वह दाऊद का मजाक उड़ाता है, पाकिस्तान को खूब फटकारता है, हम उन्हें मार डालेंगे । वहीं राजू  श्रीवास्तव ने कभी ऐसी धमकियों से डरे नहीं। 

1011

वे हमेशा लोगों का मनोरंजन करते रहे, अपने कॉमिक अंदाज़ से समाज का बुराइयों और अपराधियों के कारनामों को भी सामने लाते रहे। वे अपने जबरदस्त व्यंग्य और कॉमिक टाइमिंग के जरिए हमेशा हमारे बीच मौजूद रहेंगे।

Recommended Stories