राजू श्रीवास्तव का असली नाम था सत्य प्रकाश, Audi Q7 से चलते थे कॉमेडियन, देखें उनके बारे में अनसुनी बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Raju Srivastava's real name was Satya Prakash, comedian used to ride Audi Q7 : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ( Comedian Raju Srivastava) का बुधवार यानि 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। कॉमेडियन बीते 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, आज सुबह 10.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी। उनके परिवार ने मीडिया से उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी । इस खबर में हम आपको राजू श्रीवास्तव की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुनी बातों को शेयर कर रहे हैं। देखें सत्य प्रकाश से राजू बनने की कहानी...

Rupesh Sahu | Published : Sep 21, 2022 2:39 PM IST / Updated: Sep 21 2022, 08:14 PM IST
110
राजू श्रीवास्तव का असली नाम था सत्य प्रकाश,  Audi Q7 से चलते थे कॉमेडियन, देखें उनके बारे में अनसुनी बातें

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था । वह दक्षिण दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे। जब राजू को अस्पताल ले जाया गया, तो उन्होंने कथित तौर पर घबराहट की शिकायत की थी, इसके  अगले दिन, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और वे तब से वेंटिलेटर पर थे।

210

राजू श्रीवास्तव के चचेरे भाई ने पहले पीटीआई को बताया, "वह अपना नियमित व्यायाम कर रहे थे, और ट्रेडमिल पर वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया।" उनके परिवार ने एक मीडिया आउटलेट से उनकी मौत की पुष्टि की। 41 दिनों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कॉमेडियन का सुबह 10.20 बजे निधन हो गया।

310

राजू श्रीवास्तव ने  1980-90 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे फिल्मों में बहुत छोटे रोल में नज़र आ चुके हैं। तेज़ाब ( 1988) से उन्होंनेएक्टिंग करियर की शुरूआत की, 1989 में रिलीज़ हुई मैंने प्यारकिया में राजू ने कॉमिक रोल निभाया था।  राजू 2005 में रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी सीरीज़ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के ओपनिंग सेशन में पार्टीसिपेट करने के बाद टीवी की दुनिया में छा गए। 

410

मैंने प्यार किया, बाजीगर, ( Maine Pyar Kiya, Baazigar), बॉम्बे टू गोवा ( Bombay to Goa) के रीमेक  और आमदानी अठानी खर्चा रुपैया ( Aamdani Atthani Kharcha Rupaiya) जैसी हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिकाएं भी निभाई हैं। 

510

राजू श्रीवास्तव ने यूं तो अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत समाजवादी पार्टी ज्वाइन करके की थी, हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। राजू ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की अध्यक्षता भी की है ।

610

कॉमेडी एक्टर ने एक लंबा सफर तय किया था और स्टारडम हासिल किया था। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिन्हें राजू श्रीवास्तव के नाम से पहचान मिली, उनका जन्म 25 दिसंबर, 1963 को कानपुर में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव, जिन्हें बलाई काका के नाम से भी जाना जाता है, एक मंझे हुए कवि थे।

710

राजू ने बहुत कम उम्र में कॉमेडियन बनने का फैसला किया क्योंकि वह कम उम्र से ही एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट थे। कॉमेडी के अलावा, उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आज़माई थी।

810

राजू ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत तेजाब फिल्म से अपने बी-टाउन की शुरुआत की। 
अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग स्किल के कारण, राजू ने पहले भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कॉमेडियन का खिताब अपने नाम किया है।

910

राजू श्रीवास्तव शेखर सुमन (1994) की हिट कॉमिक सीरीज़ देख भाई देख में भी एक छोटे सेशन में दिखाई दिए थे।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos