'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

Published : Sep 01, 2022, 07:02 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले राम कपूर (Ram Kapoor) 49 साल के हो गए है। उनका जन्म 1 सितंबर 1973 को दिल्ली में हुआ था। यूं तो राम कपूर ने कई सीरियलों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं से मिली। वैसे, आपको बता दें कि राम कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन भाभी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) से शादी की है। दरअसल, दोनों ने टीवी सीरियल घर एक मंदिर में देवर-भाभी का रोल प्ले किया था। लेकिन ऑफ स्क्रीन देवर को भाभी से प्यार हो गया और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, दोनों घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। नीचे पढ़ें राम कपूर की लव स्टोरी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
17
'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

राम कपूर ने 1997 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें पॉपुलैरिटी 2000 में आए टीवी सीरियल घर एक मंदिर से मिला। इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया। रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में इस शो ने उन्हें काफी कुछ दिया। 

27

इस सीरियल में राम कपूर के साथ गौतमी गाडगिल भी लीड रोल में थी। दोनों का किरदार सीरियल में देवर-भाभी का था। लेकिन सेट पर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 

37

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने बाद जब दोनों ने अपने घरवालों से शादी की बात की तो कोई तैयार नहीं हुआ। इसकी वजह थी कि राम पंजाबी थे और गौतमी मराठी। लेकिन फिर भी दोनों घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। दोनों ने शादी के लिए वेलेंटाइन डे चुना था।

47

आपको जानकर हैरानी होगी कि राम कपूर के यह पहली शादी थी और गौतमी गाडगिल की दूसरी। गौतमी ने राम से पहले फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। 

57

वैसे, आपको बता दें राम कपूर की तरह उनकी पत्नी भी टीवी एक्ट्रेस है और उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। गौतमी ने कहता है दिल, खेलती है जिंदगी आंख मिचौली, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियलों में काम किया है। 

67

वहीं, राम कपूर की बात करें तो उन्होंने कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, उड़ान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एजेंट विनोद, हमशक्ल, मानसून वेडिंग, मेरे डैड की मारुति, हजारों ख्वाहिशें, लव यात्री, थप्पड़ ऐसी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

77

राम कपूर आखिरी बार अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बूल में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म नियत है। वे वेब सीरिज अभय 2, ए सुटेबल व्बॉय, ह्यूमन, मसाबा-मसाबा में भी नजर आ चुके हैं। 
 

ये भी पढ़ें
गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, इन सेलेब्स के घर पधारे विघ्नहर्ता, PHOTOS

सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला 

अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER,  लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories