बॉक्स ऑफिस पर 6 बार हो चुकी अक्षय कुमार-अजय देवगन की भिड़ंत, जानिए कौन कब किस पर भारी पड़ा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन वाली यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का सीधा टकराव अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'थैंक गॉड' (Thank God) से होगा, जिसके डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) हैं। दोनों में से कौनसी फिल्म किस पर भारी पड़ता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इससे पहले भी अक्षय कुमार और अजय देवगन कई बार बॉक्स ऑफिस (Box Office)  पर भिड़ चुके हैं और उस वक्त कौन किस पर भारी पड़ा, यही हम इस पैकेज के माध्यम से आपको बता रहे हैं....

Gagan Gurjar | Published : Oct 12, 2022 5:31 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 11:05 AM IST
16
बॉक्स ऑफिस पर 6 बार हो चुकी अक्षय कुमार-अजय देवगन की भिड़ंत, जानिए कौन कब किस पर भारी पड़ा?

24 जुलाई 1998 को अक्षय कुमार और अजय देवगन की संभवतः पहली बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत हुई थी। अक्षय कुमार की 'अंगारे' और अजय देवगन की 'प्यार तो होना ही था' इस दिन सिनेमाघरों में आई थीं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'प्यार तो होना ही था' ने महेश भट्ट डायरेक्टेड 'अंगारे' के मुकाबले लगभग 10 गुना कमाई की थी।

26

अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी स्टारर 'दीवाने' और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और महिमा चौधरी अभिनीत 'धड़कन' 11 अगस्त 2000 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इस दौरान धर्मेश दर्शन के निर्देशन वाली 'धड़कन' ने हैरी बावेजा डायरेक्टेड 'दीवाने' को शिकस्त दे दी थी। 'धड़कन' ने 'दीवाने' के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की थी।

36

अक्षय कुमार स्टारर 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' और अजय देवगन अभिनीत 'रेनकोट' 24 दिसंबर 2004 को बड़े पर्दे पर आई थीं। अनिल शर्मा के निर्देशन वाली 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' ऋतुपर्णों घोष निर्देशित 'रेनकोट' पर भारी पड़ी थी। अक्षय की फिल्म ने अजय की फिल्म के मुकाबले 5 गुना से भी ज्यादा कमाई की थी।

46

16 अक्टूबर 2009 को अक्षय कुमार और संजय दत्त स्टारर 'ब्लू' के साथ अजय देवगन, संजय दत्त स्टारर 'ऑल द बेस्ट : फन बिगिन्स रिलीज हुई थीं। रोहित शेट्टी डायरेक्टेड 'ऑल द बेस्ट' एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी 'ब्लू' पर भारी पड़ी थी। हालांकि, दोनों की कमाई में ज्यादा अंतर नहीं था। अजय की फिल्म ने अक्षय की फिल्म के मुकाबले महज 3-4 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए थे।
 

56

2010 के 5 नवम्बर को एक बार फिर अजय देवगन और अक्षय कुमार आमने-सामने आए। अजय की 'गोलमाल 3' और अक्षय की 'एक्शन रीप्ले' एक ही तारीख आर रिलीज हुईं। लेकिन यहां भी अजय ने अक्षय को शिकस्त दे दी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'गोलमाल 3' ने विपुल अमृतलाल शाह डायरेक्टेड 'एक्शन रीप्ले' के मुकाबले लगभग तीन गुना से भी ज्यादा कमाई की थी।
 

66

2010 में ही अक्षय कुमार और अजय देवगन एक बार फिर आमने सामने आए। 24 दिसंबर को अक्षय की 'तीस मार खान' और अजय की 'टूनपुर का सुपरहीरो' रिलीज हुईं। फराह खान के निर्देशन में बनी 'तीस मार खान' ने किरीट खुराना डायरेक्टेड 'टूनपुर का सुपरहीरो' के मुकाबले लगभग 20 गुना कमाई की थी।

और पढ़ें...

59 साल के सुपरस्टार ने रचा इतिहास, 26 गुना से ज्यादा के प्रॉफिट में अपनी हवेली बेच किया हैरान

बॉलीवुड में बुरी तरह पिट रहे साउथ इंडियन स्टार्स, रश्मिका मंदाना से विजय देवरकोंडा तक सब फ्लॉप

सिंदूर, मंगलसूत्र पहने दिखीं उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत की ओर इशारा कर लोग बोले- लगी रहो भाभी जी

'PS1' 400 करोड़ कमाने वाली 2022 की चौथी साउथ इंडियन मूवी, TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos