अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी स्टारर 'दीवाने' और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और महिमा चौधरी अभिनीत 'धड़कन' 11 अगस्त 2000 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इस दौरान धर्मेश दर्शन के निर्देशन वाली 'धड़कन' ने हैरी बावेजा डायरेक्टेड 'दीवाने' को शिकस्त दे दी थी। 'धड़कन' ने 'दीवाने' के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की थी।