12 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की एक्ट्रेस, इस फिल्म में उनके साथ कर चुकी रोमांस

Published : Jan 17, 2023, 05:01 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 05:08 PM IST

Evelyn Sharma Pregnant: रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। एवलिन ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया कि वो और उनके पति तुषान भिंडी अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। एवलिन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पेट पर हाथ फेर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। एवलिन की इस फोटो पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। 

PREV
19
12 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की एक्ट्रेस, इस फिल्म में उनके साथ कर चुकी रोमांस

फोटो शेयर करते हुए एवलिन शर्मा ने लिखा- तुम्हें अपनी बांहों में लेने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। बेबी 2 आने वाला है। एवलिन की इस पोस्ट पर लीजा हेडन, नील नितिन मुकेश, एली अवराम और नेहा धूपिया समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है। 

29

एवलिन शर्मा ने अपनी पोस्ट पर हैशटैग # के साथ 'बेबी भिंडी', 'बेबी नंबर 2', 'अदर वन', 'एवलिन शर्मा', 'ग्रोइंग अवर फैमिली', 'फैमिली इज एवरीथिंग' और 'लव' जैसे टैग्स का इस्तेमाल किया। साथ ही हार्ट इमोजी भी शेयर किया। 

39

बता दें कि एवलिन शर्मा नवंबर, 2021 में पहली बार मां बनी थीं। तब उन्होंने बेटी Ava Rania को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के करीब 12 महीने बाद एवलिन दोबारा प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, उनकी डिलिवरी कब होगी, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

49

एवलिन और उनके पति तुशान की पहली मुलाकात 2018 में एक कॉमन फ्रेंड की ब्लाइंड डेट पर हुई थी। इसके बाद 2019 में तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एवलिन शर्मा को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने एक डॉग कोको को भी गोद लिया था।

59

15 मई, 2020 को एवलिन ने ब्वॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी (Tushaan Bhindi) से ऑस्‍ट्रेलिया में सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। शादी के बाद एवलिन ने अपने 'सीक्रेट' हनीमून की तस्‍वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों समंदर किनारे रोमांस करते नजर आए थे। 

69

शादी के बाद एवलिन ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है। जिंदगी में इससे बेहतरीन अनुभव और दूसरा नहीं हो सकता। हम साथ में जिंदगी बिताने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं।

79

भारतीय मूल के तुषान भिंडी डेंटल सर्जन हैं। हालांकि, अब वो ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं। एवलिन और तुषान ने सीक्रेट वेडिंग की थी। यहां तक क‍ि उस वक्त कोरोना लॉकडाउन के चलते एवलिन की मां तक अपनी बेटी की शादी में ऑस्‍ट्रेलिया नहीं पहुंच पाई थीं।

89

एवलिन शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई हॉलीवुड मूवी 'टर्न लेफ्ट' से की थी। वहीं, उनका बॉलीवुड डेब्यू 2012 में आई मूवी 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से हुआ। इसके बाद वो 2013 में फिल्म नौटंकी साला में लीड रोल में नजर आईं। 
 

99

एवलिन शर्मा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें ये जवानी है दीवानी, इशाक, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्केदारियां, गद्दार, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, जैक एंड जिल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज, साहो और एक्सरे : द इनर इमेज शामिल हैं। 

ये भी देखें : 

PHOTOS: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बाबा निराला की 'बबीता', बॉबी संग बोल्ड सीन के वक्त ऐसी हो गई थी हालत

गदर 2: हैंडपंप उखाड़ने के बजाय यूं दुश्मनों से बदला लेगा तारा सिंह, इस बार सकीना नहीं इनके लिए जाएगा पाकिस्तान

Recommended Stories