तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जोधपुर में अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं। कपल की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज को देखकर ये कयास लगाएं जा रहे हैं कि रणबीर-आलिया जोधपुर में 7 फेरे लेने के लिए जगह की तलाश करने पहुंचे। इस दौरान आलिया जीन्स-टॉप और जैकेट में नजर आई। उन्होंने बाल खुले रखे थे और गॉगल पहन रखा था। वहीं, रणबीर डार्क ब्राउन टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए। उन्होंने गॉगल पहन रखा था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों मास्क लगाए नजर आए। बता दें कि रणबीर की मम्मी नीतू सिंह (Neetu Singh) चाहती है आलिया जल्द से जल्द उनके घर की बहू बनें। नीचे पढ़े अभी तक क्यों अटकी हुई है आलिया-रणबीर कपूर की शादी...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2021 5:11 AM IST
18
तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी पिछले साल ही हो जाती है। राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था- अगर लॉकडाउन नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता। मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।

28

आलिया-रणबीर के अफेयर की बात तब सामने आई थी जब दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी खुलकर अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया। दोनों मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी। 

38

वहीं, अफेयर की खबरों के कुछ महीने बाद रणबीर कपूर ने खुलकर तो नहीं पर इस बात को जरूर माना था कि वे अब शादी के लिए राजी है। बता दें कि उनके पापा ऋषि कपूर चाहते थे कि वे बेटे को दूल्हा बना देखे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया।

48

आपको बता दें कि नीतू सिंह बेटे रणबीर कपूर और होने वाली बहू आलिया भट्ट के साथ अक्सर अपने पुराने बंगले कृष्णाराज में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क का मुआयना करने जाती रहती है। 

58

खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया भट्ट की शादी की पूजा अगले साल इसी बंगले में होनी है और इसी वजह से इसकी मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।

68

नीतू सिंह चाहती है कि कृष्णराज प्रॉपर्टी पर काम जल्द से जल्द पूरा हो। बता दें कि नीतू बहुत आध्यात्मिक हैं और इसलिए अपने गुरुजी द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन करना चाहती हैं। इसके अलावा इस घर से उनके बच्चों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।

78

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मम्मी अपनी बहू को लाड़-प्यार में बिगाड़ देंगी। इतना ही नहीं रिद्धिमा ने ये भी कहा कि उनकी मां सबसे बेहतरीन सास साबित होंगी। 

88

इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा था - मेरी मां नीतू सिंह अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ किसी रानी की तरह पेश आएंगी। वो एक बेहतरीन सास बनेंगी। वो अपनी बहू को सब कुछ देंगी और उनसे कोई उम्मीद नहीं करेंगी। वो दखल देने वाली सास की तरह नहीं होंगी। 

 

ये भी पढ़े- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

ये भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़े- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

ये भी पढ़े- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद

ये भी पढ़े- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos