बता दें कि रंजीता ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वे लैला मजनूं, अंखियों के झरोखे से, सुरक्षा, तराना, हमसे बढ़कर कौन, सत्ते पे सत्ता, आदत से मजबूर, बाजी, गुनाहों का देवता, उस्तादों के उस्ताद, सुन सजना, वो जो हसीना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।