- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ये क्या हो गया करीना कपूर के चेहरे को, इस तरह के दाग देख एक बोला- नवाबों की बीवियों का हाल ऐसा ही होता है
ये क्या हो गया करीना कपूर के चेहरे को, इस तरह के दाग देख एक बोला- नवाबों की बीवियों का हाल ऐसा ही होता है
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि करीना कपूर जब से मालदीव अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गई है वे इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटोज शेयर कर रही है। उनकी फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक का मजाक उड़ने लगते है। दरअसल, उन्होंने ज्यादातर फोटोज बिना मेकअप के ही शेयर की।
करीना कपूर की फोटो देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नवाबों की बीवियों का हाल ऐसा ही होता है। एक बोला- ये इसके चेहरे को क्या हो गया है। एकने पूछा- कपड़े भी पहने है या नहीं। एक अन्य ने लिखा- कितनी बुरी लग रही है।
इसी तरह एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ओरिजन फेस है, यही औकात है इनकी। एक ने लिखा- कितना डरावना है, क्या हुआ इसके फेस को। एक बोला- बुड्ढी लग रही है और दूसरे ने कहा आंटी दिख रही है। एक तो ये तक कह दिया कि फोटो में दोनों सैफ अली खान लग रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- क्या रियल में ये ऐसी ही दिखती है क्या। एक ने कहा- बच्चे डर जाएंगे। एक बोला- सैफ करीना से छोटा लग रहा है, वाह री दुनिया। इसी तरह अन्य ने भी भद्दे कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी और कुछ ने विश करते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया।
बता दें कि करीना कपूर जब भी अपनी बिना मेकअप की सेल्फी शेयर करती है तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हालांकि, करीना ने कभी भी ट्रोल करने वालों पर ध्यान नहीं दिया।
करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में जिस तरह का उनका लुक उसमें अब काफी चेंज देखने को मिलता है।
करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े घराने कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है। उनके परदादा, दादा, पिता और मां भी इंडस्ट्री से ही बिलॉन्ग करते हैं। वहीं, उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी खूब नाम कमाया है।
करीना ने अपने करियर में अजनबी, ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है।
ये भी पढ़े- बचपन में गोलू-मोलू और बेहद क्यूट थी करीना कपूर, ऐसे बदला लुक, बॉलीवुड में इस ट्रेंड को लाकर मचाया हंगामा
ये भी पढ़े- क्या आप जानते हैं क्या था करीना कपूर का असली नाम, जो दादा राज कपूर ने रखा था- 2 लोगों की वजह से बदलना पड़ा
ये भी पढ़े- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद