अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) आज यानी 7 जनवरी को 66 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1957 में मुंबई में हुआ था। 70-80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली रीना की लाइफ काफी दर्दभरी रही। बचपन से ही उन्हें घर चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर जब प्यार हुआ तो उसमें भी उन्हें धोखा और दुख के अलावा कुछ नहीं मिला। बता दें कि रीना का अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ रहा, यह बात किसी से छुपी नहीं थी। कहा जाता है कि शत्रुघ्न भी रीना को दिलोजान से चाहते थे। लेकिन उन्होंने रीना को धोखा देकर पूनम से शादी की। एक इंटरव्यू में रीना ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें कई बार आगाह किया लेकिन वह ही प्यार में इतनी अंधी थी कि हर बात को नजरअंदाज करती चली गई और नतीजा सबके सामने आ गया। नीचे पढ़ें शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से कैसे उजड़ी रीना रॉय की जिंदगी और अब तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है...

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 07 2023, 07:30 AM IST
16
अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया। धीरे-धीरे उनके अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियांम बन गए। यह बात रीना की मां के कानों तक भी पहुंची। 

26

एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने बताया था- मां को पहले ही शक था कि  शत्रुघ्न सिन्हा किसी और से शादी करेंगे। लेकिन मैंने हर बार मैंने मां की बातों को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा था- अगर मैं अपनी मां की बात मान लेती तो सही होता। 
 

36

एक अन्य इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि जब रीना रॉय किसी काम से विदेश गई थी तो मौके का फायदा उठाकर शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। जब रीना वापस लौटी तो उन्हें इस बात का झटका लगा। रीना ने शत्रुघ्न सिन्हा को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने उनसे शादी नहीं कि तो वह किसी और से शादी कर लेंगी और ऐसा ही हुआ।

46

शत्रुघ्न सिन्हा की बेवफाई के बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से शादी कर ली थी। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मोहसीन खान से तलाक के फैसला के कारण उनकी बेटी को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि अपनी शादी को लेकर मां को फोन कर पूछा था कि शादी का मतलब क्या होता है। तब उन्हें जवाब मिला था निभाना। उन्होंने शादी निभाने और बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में पति से तलाक हो गया।
 

56

रीना रॉय से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा और भी है। बता दें कि फिल्म नागिन ने रीना को रातोंरात स्टार बना दिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- नागिन पहले दूसरी हीरोइनों को ऑफर हुई थी, लेकिन कोई भी निगेटिव रोल नहीं करना चाहती थी। मेरी मां को भी फिल्म में मेरे किरदार को लेकर डर था। 

66

रीना रॉय ने बताया था- नागिन सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगने लगी थी। यहां तक कि कई बार तो सुरक्षा के लिए पुलिसवाले को भी तैनात करना पड़ता था। कुछ ने उन्हें खून से खत लिखकर शादी के लिए प्रपोज तक किया था। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह

सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी

PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड

BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा

गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos