45 साल पहले ऐसी थी रेखा से Amitabh Bachchan की पहली मुलाकात, सेट पर एक्ट्रेस के कारण होते थे इरिटेट

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हाल ही में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव (FIAF) का अवॉर्ड दिया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म संरक्षण के काम को बढ़ावा देने के लिए मिला है। बिग बी ने खुद ट्विटर पर अवॉर्ड सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर की है। अवॉर्ड मिलने के साथ ही अमिताभ एक फिर लाइमलाइट में आ गए है। इसी बीच उनसे जुड़े कुछ किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक किस्सा अमिताभ और रेखा (Rekha) की पहली मुलाकात का है। 45 साल पहले 1976 में आई फिल्म दो अनजाने के सेट पर दोनों का पहली बार आमना-सामना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ से सीनियर हैं, बावजूद इसके फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान वह अमिताभ के सामने जाने से घबरा रहीं थीं और बेहद नर्वस फील कर रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 11:33 AM IST
19
45 साल पहले ऐसी थी रेखा से Amitabh Bachchan की पहली मुलाकात, सेट पर एक्ट्रेस के कारण होते थे इरिटेट

बता दें कि पिछले दिनों फिल्म दो अनजाने के कुछ फोटो भी काफी वायरल हुए थे। यह फोटोज फिल्म के सेट के ही थे, जिसमें रेखा और अमिताभ साथ नजर आ रहे था। वायरल हो रही इस फोटो में रेखा कुछ इस तरह ड्रेसअप थी कि वे कोई गाने का सीन शूट करने वाली हो।
 

29

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमिताभ सभी से अलग दिखाई देते थे। यहां तक कि अमिताभ से मिलने के बाद उनके सोचने का पूरा नजरिया ही बदल गया था। 

39

दोनों ने पहली बार फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया था। और यहीं से दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो गए थे। अमिताभ के साथ ये फिल्म करने के बाद रेखा ने खुद को बिग बी के लिए काफी बदल लिया था।

49

यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन काफी इरिटेट हो जाते थे। उन्होंने एक बार रेखा को सलाह दी कि वे समय पर आया करे और सीरियसली फिल्म करें।

59

बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं।

69

दोनों की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई और निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ ही फिल्मों में साइन करने लगे। रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों बने। हालांकि, दोनों के प्यार के चर्चे जब जया तक पहुंचे तो उन्होंने एक दिन रेखा को डिनर पर बुलाया, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया।

79

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमिताभ एक बार शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए तो जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया। और जाते वक्त रेखा से कहा- 'चाहे कुछ भी हो जाए पर मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।
 

89

अमिताभ को भी इस बारे में पता चल गया था। इसके बाद उन्होंने रेखा से दूरी बना ली थी। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि जया, उनके और रेखा के बारे में जान गई है।

99

बता दें कि 1981 में आई फिल्म सिलसिला में आखिरी बार रेखा और अमिताभ साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान शूटिंग सेट पर काफी टेंशन का माहौल रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos