ऋषि और नीतू ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और 1980 में शादी कर ली। दोनों की साथ में पहली फिल्म जहरीला इंसान थी जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। दोनों ने दूसरा आदमी, दुनिया मेरी जेब में, अमर अकबर अंथोनी, झूठा कही का, खेल खेल में, कभी कभी, रफूचक्कर, जिंदादिल, धन दौलत, बेशर्म, जब तक है जान जैसी फिल्मों में साथ काम किया।