मुंबई. जानेमाने लेखक और सलमान खान (salman khan) के पापा सलीम खान (salim khan) 85 साल के हो गए हैं। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर,1935 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। सलमान अपने पिता के बेहद करीब है। हालांकि वे आज भी अपने पिता से डरते हैं और बगैर उनकी सहमति के कोई काम नहीं करते। सलीम खान ने बतौर एक्टर तीसरी मंजिल और सरहदी लुटेरा, दीवाना, वफादार जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी असली पहचान पटकथा लेखक के तौर पर होती है। एक्टर बनने की चाह में जब सलीम मुंबई आए तो उन्हें 400 रुपए प्रतिमाह काम पर रखा गया। सलीम खान ने 2 शादियां की हैं। उनका परिवार 3 बेटे, दो बेटियां और 7 नाती-पोते से भरापूर है। उनके दो दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा है। हालांकि, उनके सबसे बड़े बेटे सलमान खान आज भी कुंवारे हैं और फैन्स उनकी शादी का अभी भी इंतजार कर रहे हैं।