स्टाफ को 1 महीने की सैलेरी, 25 हजार मजदूरों का बने सहारा, सलमान की दरियादिली पर सलीम का आया बयान
मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम पाने के लिए सरकार ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। जहां कुछ लोग घर से अपने प्रोफेशनल काम को निपटाने में लगे हुए हैं। वहीं, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब वंचित समाज को लॉकडाउन के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उनकी मदद के लिए कई स्टार्स पैसे डोनेट करके उनकी मदद कर रहे हैं, वहीं सलमान खान गुपचुप तरीके से मजदूरों की मदद कर रहे हैं।
जहां अक्षय कुमार कोरोना के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपए सरकार के राहत कोष में दान किए। वहीं, सलमान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रुप से मदद करने का फैसला किया है। अब इस मामले में सलमान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान का बयान आया है।
हाल ही में सलीम खान ने कहा कि वो सलमान की मदद को लेकर कमेंट नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अभी इस बारे में ज्यादा पता नहीं है। उनका कहना था कि उनके परिवार का एक उसूल है उनका पैसा जहां जाए, वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए।
सलीम कहते हैं कि वो अपने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के लिए और सलमान के सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी खाने का इंतजाम कर रहे हैं और साथ ही कहते हैं कि सभी को अपने स्टाफ की रखवाली करनी चाहिए।
सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स है। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में लॉकडाउन के चलते शूटिंग के सस्पेंड होने के बाद स्टूडियो ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी भी दी गई है।
इससे पहले Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) ने बताया था कि सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का फैसला किया है। सलमान खान ने अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है।
FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि सलमान खान अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके आर्गेनाईजेशन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था।
वहीं, FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक पंडित ने कहा था कि उन्होंने सलमान को बताया था कि दिहाड़ी पर काम करने वाले इन लोगों को हर महीने 15 हजार रुपया दिया जाता है और सलमान ने 25 हजार लोगों की अकाउंट डिटेल्स मांगी थी। वे इन सभी को स्पॉन्सर करना चाहते हैं। अशोक ने ये भी बताया था कि सलमान उनकी मेडिकल सुविधाओं के लिए हर महीने 5 लाख रुपए भी खर्च करेंगे।
बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए वो कोरोना और लॉकडाउन से पहले 'राधे' की शूटिंग कर रहे थे। लॉकडाउन के चलते उन्हें इसकी शूटिंग को रोकना पड़ा।