किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज की बात करें तो इस साल कई दिग्गजों की फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से ज्यादातर फ्लॉप ही साबित हुई। अभी आधा साल बाकी है और कई सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन आपको आपको बता दें कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी है, जिन्होंने आने वाले साल यानी 2023 में अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए डेट्स बुक कर रही है। इसमें से ज्यादातर सेलेब्स अलग-अलग त्योहारों पर अपनी फिल्में रिलीज करेंगे और उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि कौन सी फिल्म किस फेस्टिवल पर रिलीज करेंगे। बता दें कि इनमें सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर अजय देवगन (Ajuy Devgn), रणबीर कपूर (Rambir Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सहित अन्य सेलेब्स की फिल्में शामिल है। नीचे पढ़ें कौन की फिल्म 2023 के किस त्योहार पर रिलीज होगी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2022 9:48 AM IST / Updated: Jul 01 2022, 12:54 PM IST
18
किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर 2023 के त्योहारों पर रिलीज होने वाली फिल्म के नाम शेयर किए है। उन्होंने बताया कि 2023 की मकर संक्रांति के मौके पर साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल प्ले कर रहे है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है। 

28

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज की जाएगी, जिसका फैन्स लंबे समय इंतजार कर रहे है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। 

38

2023 के वेलेंटाइन के मौके पर करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल प्ले कर रहे है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

48

वहीं, बात होली की करें तो ये डेट डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी अनटाइटल फिल्म के लिए बुक की है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग सिटीज में जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म भोला राम नवमी के मौके पर रिलीज हो रही है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में अजय के साथ तब्बू नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर धर्मेंद्र शर्मा है।
 

58

रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 के गुड फ्राइडे के मौके पर शाहिद कपूर की फिल्म बुल रिलीज होगी। इस फिल्म को आदित्य निम्बालकर डायरेक्टर रहे हैं। वहीं, शाहिद के साथ वरुण धवन की फिल्म बवाल भी रिलीज होगी। फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर है। 

68

ईद के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ सिनेमाघरों में धमाल मचाने आएंगे। उनकी फिल्म टाइगर 3 ईद के मौके पर रिलीज होगी। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज होगी, जिसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

78

गांधी जयंती के मौके पर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। वहीं, 2023 के क्रिसमस पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार बॉक्सऑफिस पर भिड़ते नजर आएंगे। 

88

बता दें कि क्रिसमस पर शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू होगी। वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी इसी मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कुछ महीनों बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
 

 

ये भी पढ़ें
फिट और हेल्दी दिखने वाले इन 7 सेलेब्स को है गंभीर बीमारी

ऋतिक रोशन की मनमर्जी से मेकर्स को झेलना पड़ रहा घाटा, इस वजह से दोगुना हुआ 'विक्रम वेधा' का बजट

शाहरुख खान की फिल्मों के राइट्स खरीदने OTT मालिक में छिड़ी जंग, करोड़ों का दांव लगाने को हैं तैयार

क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल

मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos