42 की उम्र में बिकिनी पहन इस हीरोइन ने समुंदर किनारे लगाई आग, देखने वालों की फटी की फटी रह गई आंखें

Published : Sep 22, 2021, 02:26 PM ISTUpdated : Sep 22, 2021, 02:30 PM IST

मुंबई. लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) इन दिनों पति अक्षय वर्डे (Akshai Varde) और दोनों बच्चों के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे धारीदार वन-पीस बिकिनी पहने नजर आ रही है। 42 की समीरा को समुंदर किनारे बिकिनी में देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई है। फैन्स उनके द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम पर फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। वहीं, कुछ ने उन्हें बिकिनी में देखकर कमेंट में उनकी खूबसूरती की तारीफी भी की है। नीचे देखें समीरा रेड्डी की वेकेशन एन्जॉय करते फोटोज...

PREV
18
42 की उम्र में बिकिनी पहन इस हीरोइन ने समुंदर किनारे लगाई आग, देखने वालों की फटी की फटी रह गई आंखें

आपको बता दें कि गोवा समीरा रेड्डी की पसंदीदा जगह है। वे अक्सर यहां फैमिली के छुट्टियां मनाने आती रहती है। सामने आी फोटोज में वे बिकिनी के साथ गॉगल लगाए बीच किनारे मस्ती करती नजर आ रही है। 

28

समीरा रेड्डी ने पति के साथ एक सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- फेयर स्किन को बढ़ावा देने वाली दुनिया में, मुझे अपने इंडियन रंग को निखारने के लिए सुनहरी धूप में बैठकर सबसे ज्यादा खुशी मिल रही है।

38

उन्होंने बीच पर मस्ती करते एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा- कार्टव्हील्स और सैंडकास्टल्स। अभी भी वीकेंड का सपना देख रही हूं लेकिन यह सोमवार आ गया है। परिवार की छुट्टियां सबसे अच्छी रही।

48

बता दें कि समीरा रेड्डी ने 2002 में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान के छोटे भाई सोहेल खान थे। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं रही। 

58

इसके बाद समीरा कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन इंडस्ट्री में उनका करियर खास नहीं चल पाया। 2007 में उन्होंने फिल्म रेस में काम किया। यह फिल्म हिट रही लेकिन इसका क्रेडिट समीरा को नहीं मिला। 

68

2014 में समीरा रेड्डी ने शादी कर घर बसा लिया। समीरा ने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी की थी। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं। कपल के दौ बच्चे हैं।

78

समीरा रेड्डी फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं। वे क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का काम करता है।

88

समीरा ने अपने 11 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा', फूल एंड फाइनल, वन टू थ्री, कालपुरुष, दे दनादन, रेड अलर्ट और चक्रव्यहू जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 

ये भी पढ़े- आखिर क्यों हेमा मालिनी को लगता था जैसे कोई उनका गला घोंट रहा, 3 साल पहले खुद बताया था वो डरावना किस्सा

ये भी पढ़े- ये क्या हो गया करीना कपूर के चेहरे को, इस तरह के दाग देख एक बोला- नवाबों की बीवियों का हाल ऐसा ही होता है

ये भी पढ़े- बंद कमरे में कैटरीना कैफ को Kiss कर रहा था बॉलीवुड का ये विलेन, रंगे हाथों पकड़े जाने पर उड़ गए थे होश

ये भी पढ़े- 70 के दशक की ये हीरोइन कर चुकी है पति को जान से मारने कोशिश, करियर के पीक पर ऐसे बर्बाद किया सबकुछ

ये भी पढ़े- करीना कपूर 15 की उम्र में ही एक लड़के को दे बैठी थीं दिल, पता चला तो मां बबीता ने उठाया था ये कदम

Recommended Stories