- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kareena Kapoor 15 की उम्र में ही एक लड़के को दे बैठी थीं दिल, पता चला तो मां बबीता ने उठाया था ये कदम
Kareena Kapoor 15 की उम्र में ही एक लड़के को दे बैठी थीं दिल, पता चला तो मां बबीता ने उठाया था ये कदम
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान करीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके लिए वैनिटी वैन के अंदर ही केक पहुंचाया गया। करीना ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की और अब दो बच्चों तैमूर और जेह की मां हैं। वैसे, ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि करीना का सैफ से पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ भी अफेयर रहा है लेकिन शाहिद से पहले भी करीना किसी को चाहती थीं और तब वो महज 15 साल की थीं। आखिर इतनी कम उम्र में किसे चाहने लगी थीं करीना..

करीना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 15 साल की थीं और स्कूल में पढ़ती थीं, तभी उन्हें अपने स्कूल के ही एक लड़के से प्यार हो गया था। करीना उस लड़के के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती थीं। इतना ही नहीं, कई बार करीना फोन से ही प्लानिंग करके उससे मिलने भी जाने लगी थीं।
जब इस बात की भनक करीना की मां बबीता को लगी, तो उन्होंने फोन को कमरे में बंद कर दिया। चूंकि करीना तो फोन पर बात करके उस लड़के से जरूर मिलती थीं तो उन्होंने मां के बाहर जाते ही चाकू से ताला खोल लिया और बात करके फिर उस लड़के से मिलने चली गईं।
जब करीना की मां को बेटी की इस हरकत का पता चला, तो वो भड़क गईं। इसके बाद बबीता ने फैसला कर लिया था कि अब वो करीना को जरूर सबक सिखाएंगी। इसके बाद बबीता ने बेहद कम उम्र में एक लड़के के साथ करीना की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला कर लिया।
करीना ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उनकी बड़ी बहन लोलो (करिश्मा कपूर) ने 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। ऐसे में लोलो को लड़कों के साथ बाहर जाने की इजाजत थी, लेकिन मुझे इसकी परमिशन नहीं मिलती थी। ये बात मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी।
हालांकि, कुछ इंटरव्यू में ये भी कहा जाता है कि करीना कपूर का पहला प्यार एक्टर विक्की निहलानी थे। विक्की निहलानी मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पहलाज निहलानी के बेटे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए और करीना कपूर ने कहा कि अब वे सिर्फ फिल्मों से प्यार करती हैं और अगले 10 साल तक करती रहेंगी।
वैसे, करीना कपूर जब टीनएजर थीं तो अक्षय खन्ना पर उनका क्रश था। यहां तक कि करीना कई बार अक्षय को देखकर शरमा जाती थीं। करीना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था- मेरे और लोलो (करिश्मा) के बीच 6 साल का अंतर है। मैं बचपन में उनके साथ शूटिंग पर जाती थी और हम लोग सेट पर अपने पसंदीदा स्टार्स को देखकर पागल हो जाते थे।
करीना ने बताया था कि उस वक्त मेरा अक्षय खन्ना पर क्रश था। वो जब भी मेरे आसपास होते थे तो मैं सिर से लेकर पांव तक ब्लश करने लगती थी। बाद में करीना ने अक्षय खन्ना के साथ हलचल, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में काम किया।
करीना कपूर का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। शाहिद कपूर के साथ करीना की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'फिदा' (2004) के सेट पर हुई थी। करीना ने ही शाहिद को प्रपोज किया था। ये बात खुद करीना ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में कबूल की थी। उन्होंने बताया था कि कई बार फोन और मैसेज करने के बाद शाहिद ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया था।
हालांकि, दोनों के रिश्तों में खटास तब आई जब ये फिल्म 'जब वी मेट' में काम कर रहे थे। 2006 में जब दोनों ने फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग शुरू की थी, तब उनके बीच रिलेशन अच्छे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। फिल्म से जुड़े लोग का कहना था कि सेट पर दोनों के बीच बातचीत कम होने लगी थी।
शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान का हाथ थाम लिया। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी कर ली। शादी से पहले करीना और सैफ 5 साल तक एक-दूसरे के साथ लिव-इन में रहे। कम ही लोग जानते होंगे कि इसके लिए सैफ ने करीना की मां बबिता से इजाजत मांगी थी।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।