इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) इन अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी है। वे टर्की में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ सीन्स शूट कर रहे हैं। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड रही संगीत बिजलानी (Sangeeta Bijlani) उनके साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर बात की। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की। आपको बता दें कि संगीता और सलमान के बीच रिश्ता काफी गहरा रहा है। गहरा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि दोनों की शादी होने वाली थी। शादी के लिए कार्ड तक बांट दिए गए थे लेकिन एन मौके पर सलमान को किसी दूसरी हीरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद संगीता ने शादी करने सा मना कर दिया था। नीचे पढ़े अपनी जिंदगी के 10 साल सलमान खान को देने के बाद भी संगीत बिजलानी को बेवफाई ही हाथ लगी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2021 5:27 AM IST / Updated: Sep 20 2021, 04:21 PM IST
19
इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम

सलमान खान का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा और आज भी जोड़ा जाता है। वहीं, संगीता बिजलानी की सलमान के साथ बॉन्डिंग खा रही है। दोनों के बीच अब बॉन्डिंग कैसी है इस बारे में उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया।

29

संगीता ने इंटरव्यू के दौरान कहा- जिन्हें आप लंबे वक्त से जानते हैं उनके साथ दोस्ती रखना अच्छा होता है।  संगीता ने फिल्म मैंने प्यार किया का एक डायलॉग भी बोला। उन्होंने कहा- दोस्ती की है, निभानी तो पड़ेगी। 

39

संगीता ने कहा- आपका पार्टनर या स्कूल के फ्रेंड्स के बीच का प्यार कभी नहीं कम होता। जिंदगी में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं। कभी भी कोई रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन कड़वाहट के साथ आगे बढ़ते जाएं। एक वक्त पर सभी मैच्योर हो जाते हैं। 

49

90 के दशक में कई फिल्मों में काम करने वाली संगीत बिजलानी उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गई थी जब उनका रिश्ता सलमान खान से तय हुआ था।

59

बता दें कि संगीता, सलमान की जिंदगी में उस वक्त आईं, जब वे शाहीन जाफरी को डेट कर रहे थे। सलमान- शाहीन होटल सी रॉक के हेल्थ क्लब में जाया करते थे और संगीता भी वहां की रेगुलर मेंबर थीं। उन दिनों संगीता ब्वॉयफ्रेंड बिन्जू अली से ब्रेकअप के कारण अपसेट थीं और उन्हें किसी के सहारे की जरूरत थी। इसी दौरान सलमान से उनकी मुलाकात हुई।

69

27 मई 1994, यही वो तारीख है, जिस दिन संगीता-सलमान शादी करने वाले थे। जासिम खान की किताब 'बीइंग सलमान' में इस बात को लेकर दावा किया गया है कि संगीता  ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने की बात कबूल की थी।

79

संगीता ने बताया था- शादी के लिए 27 मई का दिन खुद सलमान ने ही चुना था, क्योंकि उन्हें फैमिली की मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन मेरी फैमिली कुछ हिचकिचा रही थी। क्योंकि वे मेरी खुशी चाहते थे।

89

संगीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- शादी के एक महीने पहले मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने सलमान को फॉलो करना शुरू किया और पाया कि वे शादी करने के लायक नहीं है। इतना ही नहीं, मुझे ऐसा भी लगने लगा कि वो तो ब्वॉयफ्रेंड बनने के काबिल भी नहीं हैं।

99

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीता से शादी फिक्स होने के बाद सलमान की नजदीकियां एक्ट्रेस सोमी अली के साथ बढ़ रही थीं, जिसकी वजह से संगीता ने ये रिश्ता तोड़ दिया था। 

ये भी पढ़े- आखिर क्यों करीना कपूर को इस फिल्म में देने पड़े न्यूड सीन्स, फिर इस कदर हुई बदनाम कि नहीं कर पाई बर्दाश्त

ये भी पढ़े- आखिर क्यों बॉबी देओल को पसंद नहीं थी पापा की कोई भी बात, बेटे के बगावती तेवर देख उड़ गई थी धर्मेंद्र की नींद

ये भी पढ़े- जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा को शादीशुदा शाहरुख खान ने सरेआम किया था प्रपोज, फिर मिला था ऐसा जवाब

ये भी पढ़े- ये क्या हुआ करीना कपूर के चेहरे को, लाल धब्बों के साथ दिखी झुर्रियां, बिना मेकअप सेक्सी ड्रेस में आई नजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos