62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS

Published : Oct 09, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Oct 09, 2022, 04:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स अपने-अपने नए प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे है। कुछ सेलेब्स मुंबई में तो कुछ सिटी के के बाहर जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। वहीं, कुछ सेलेब्स न्यू वर्क के लिए फिल्म मेकर्स से मीटिंग्स भी कर रहे है। इसी बीच कुछ स्टार्ट ऐसे भी है जो इन दिनों रिलेक्स कर रहे है और कुछ कुछ मुंबई की अलग-अलग जगहों पर घूमते भी नजर आ रहे है। कुछ मिनट पहले सलमान खान (Salman Khan) की गर्लफ्रेंड संगीत बिजलानी (Sageeta Bijlani) बांद्रा में नजर आई। 62 साल की संगीता को इतना फिट और हसीन देख लोग दंग रह गए। संगीता ने इस दौरान कैमरामैन को पोज दिए और अपनी प्यारी सी मुस्कान से सभी को इम्प्रेस किया। संगीता के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kuamr), जया बच्चन (Jaya Bachchan), सुहाना खान (Suhana Khan) सहित अन्य सेलेब्स भी डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए। नीचे देखें सेलेब्स की अलग-अलग जगह पर स्पॉटेट फोटोज...

PREV
18
62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS

संगीता बिजलानी फिलहाल फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है। एक वक्त था जब सलमान खान के साथ उनकी आशिकी के चर्चे हुआ करते थे। 

28

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि संगीता बिजलानी ने लाल-काले रंग की चैक की शर्ट और ब्लैक लैगिंग्स पहन रखी है। उन्होंने भी गॉगल लगा रखा है।

38

अक्षय कुमार अपने दोस्तों के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने वन पीस ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनकी दाढ़ी थी और वे काफी सीरियस मूड में नजर आ रहे थे। 

48

आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म जो कि साउथ फिल्म का रीमेक है, की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान लीड रोल में है।

58

सुहाना खान भाई आर्यन खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान सुहाना ने व्हाइट क्रॉप टॉप और पैंट कैरी कर रखी थी। टॉप पर उन्होंने शार्ट जैकेट भी कैरी कर रखी थी। वहीं, आर्यन लगैज उठाते नजर आए।

68

बीती रात नव्या नवेली नंदा नानी जया बच्चन के साथ नजर आई। इस दौरान जया ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

78

उर्फी जावेद बोल्ड और सेक्सी ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उर्फी ने डोरियों पर टिकी हॉट एंड शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

88

ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मिना रोशन भी स्पॉट हुई। उन्होंने बकायदा मास्क निकालकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। वे इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थी। 

 

ये भी पढ़ें
उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

Read more Photos on

Recommended Stories