अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

Published : Aug 30, 2022, 03:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। इस बार वह अपनी डेटिंग को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंडियन इंटरनेशनल क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नजर आ रही है। सामने आए वीडियो के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि सारा-शुभमन एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों का वीडियो देखकर फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। वैसे, आपको बता दें कि शुभमन ही नहीं सारा इससे पहले बॉलीवुड से जुड़े कुछ एक्टर्स को भी डेट कर चुकी है। लोग एक बार तब हैरान रह गए थे जब सारा की बॉडी पर लव बाइट्स दिखे थे। वैसे, सारा अपने पिता सैफ अली खान की तरह ही इश्कबाजी में नंबर वन है। कहा जाता है कि सैफ के अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं है। नीचे पढ़ें अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहने वाली सारा अली खान आखिर किन -किन स्टार्स को डेट कर चुकी है...

PREV
17
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

आपको बता दें कि सामने आए वीडियो में सारा अली खान एक रेस्त्रां में शुभमन गिल के साथ बैठी दिख रही है और खाना ऑर्डर कर रही है। वीडियो देखकर फैन्स सारा के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के भी मचे ले रहे है।

27

सारा अली खान खुलेआम कार्तिक आर्यन के लिए फिल्म जज्बात शेयर कर चुकी है। उन्होंने करन जौहर के शो कॉफी विद करन में कहा था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहती है। हालांकि, जब दोनों ने फिल्म लव आजकल 2 में साथ काम किया था तो दोनों के बीच अफेयर की खबर बी-टाउन के गलियारों में खूब गूंजी थी। 

37

कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर के दौरान सारा अली खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें उनकी बॉडी पर लव बाइट नजर आ रहा था। इन फोटोज के सामने आने के बाद खूब विवाद भी हुआ था। 
 

47

अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के करीब आ गई था। दोनों के कोई बार साथ भी देखा गया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों अलग हो गए। बता दें कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है।

57

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी सारा के अफेयर्र की खबरें चर्चा में रही है। दोनों को कई पार्टियों में साथ भी देखा गया। रिलेशनशिप के दौरान की फोटोज भी वायरल हुई थी।

67

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सारा अली खान राजनैतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते भी थी। दोनों की कई फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकती है। 

77

सारा अली खान और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा दोस्त ही कहा। अफेयर को लेकर कोई हिंट तक नहीं दी।

 

 

ये भी पढ़ें

BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER,  लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी

हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत

Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने

गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन

MMS लीक के बाद भी कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग, PHOTOS

Recommended Stories