निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो अपने डिफरेंट रोल के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) रिलीज हुई थी। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी बीच सैफ से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसे उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक चैट के दौरान सुनाया था। उन्होंने बताया कि उनके पापा की वजह से एक बार उनकी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) गोली लगते-लगते बची थी। और यह सब सैफ की लापरवाही की वजह से हुआ था। नीचे पढ़े आखिर क्या था पूरा किस्सा...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 09 2021, 07:15 PM IST
19
निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के कहा जाता है कि वे काफी बिंदास है, फिर चाहे वो किसी फिल्म में रोल प्ले कर रही हो या फिर अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में बात कर रही हो। 

29

एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने उस किस्से का जिक्र किया था, जब उनके पिता सैफ ने उनकी मां अमृता सिंह को एक कमरे में अकेला छोड़ दिया था और उन्हें करी-करीब गोली लगने वाली थी।

39

सारा अली खान ने चैट शो में एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कहा गया था कि उनके पेरेंट्स ने अपनी एक कॉमन फ्रेंड नीलू मर्चेंट के साथ प्रैंक करने की प्लानिंग की थी। दोनों ने अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगाकर सहेली नीलू मर्चेंट को डराने का फैसला किया था। लेकिन, आखिरी वक्त में पापा ने दरवाजा खोला और मां को कमरे में धकेल दिया और दरवाजा बंद करके भाग गए।

49

उन्होंने आगे बताया था- जब पापा ने मम्मी को कमरे में अकेले धकेल दिया उस वक्त उनकी सहेली अपने पति के साथ आराम कर रही थी। अचानक हुई आवाज से सहेली के पति ने मां पर बंदूक तान दी थी। वो गोली चलाने ही वाले थे कि मां ने तुरंत अपना नाम बताया और वो बच गई। 

59

बता दें कि सारा अली खान अपने पेरेंट्स के तलाक को लेकर भी कई बार बात कर चुकी है। वे अपने पेरेंट्स के तलाक को एकदम सही मानती है।  इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि वे अपने मां-बाप के तलाक को लेकर काफी खुश भी थी। 

69

सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर आपको दो ऑप्शंस नजर आ रहे हैं और जहां कोई भी खुश नहीं है तो उन्हें अलग हो जाना ही बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि अगर दो लोग अलग होने के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में खुश है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। 

79

सारा अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। उन्होंने कहा- मैं अपनी मां के साथ रहती हूं। वो ही मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरे लिए सबकुछ हैं। उन्होंने पापा को लेकर कहा- पापा भी हमेशा फोन पर मेरे लिए मौजूद रहते हैं और मैं उनसे जब चाहें तब मिल सकती हूं। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में अब बहुत खुश हैं और इस वजह से उनके बच्चे भी खुश हैं। 

89

बता दें कि 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी करीब 13 साल चली और 2004 में तलाक हो गया। इसके बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। सैफ के 4 बच्चे हैं। 

99

बात वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान बंटी और बबली 2, आदिपुरुष जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग न दिनों मुंबई में की जा रही है। फिल्म में वे लंकेश का किरदार निभा रहे हैं। 

 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: क्या मेरी मां-बहन के साथ भी ऐसी हरकतें करोंगे ? भड़के सलमान खान ने इस शख्स की उतारी लू

ये भी पढ़ें - अधखुली पैंट के बाद अब उर्फी ने दिखाया पेट पर बना टैटू, फोटो देख राखी सावंत बोली- अंगार है तू : 8 PHOTOS

ये भी पढ़े- तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर और बच्चा पैदा करने से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, इसलिए लिया तलाक

ये भी पढ़े- जेल में कुछ यूं कटी आर्यन खान की पहली रात, पकवान खाने वाले को मिली दाल-रोटी, कैदियों संग शेयर करना पड़ा कंबल

ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू

ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos