Published : Aug 29, 2020, 12:34 PM ISTUpdated : Aug 31, 2020, 11:20 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हर रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रहे हैं। इसी बीच फिल्ममेकर जेपी दत्त की बेटी निधि दत्ता की मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज सामने आई है। बता दें कि जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। वे अपने ब्वॉफ्रेंड बिनोय गांधी से शादी कर रही है।
निधि की सगाई रविवार यानी 30 अगस्त को होगी। उसके पहले मेहंदी की रस्म अदा की गई। इस मौके पर सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ मौजूद थी।
210
मां बिंदिया गोस्वामी को किस करती निधि।
310
सारा ने इस मौके पर डार्क पिंक कलर का सलवार सूट पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है।
410
वीणा नागदा से मेहंदी लगवाती निधि।
510
निधि की मेहंदी की रस्म में दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ जेपी दत्ता के घर पहुंची थीं। बता दें कि दीपिका फिल्म पलटन में जेपी दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं।
610
निधि की मेहंदी देखते शोएब इब्राहिम तो मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा के साथ पोज देती दीपिका।
710
अमृता सिंह और बिंदिया गोस्वामी इस मौके पर बेहद खुश नजर आए।
810
निधि ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी पोज दिए। निधि ने इस मौके पर पिंक की ड्रेस कैरी कर रखी थी।
910
जेपी दत्ता और बिंदिया की बेटी की शादी फिल्ममेकर बिनोय गांधी से हो रही है। हालांकि, अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
1010
मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा के साथ सेल्फी क्लिक करती दीपिका।