'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये बात सभी जानते है कि सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) में तलाक हो गया है। तलाक के पहले दोनों करीब 5 साल से अलग रह रहे थे। हाल ही में सीमा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैबुलस वाइव्स ऑफ बॉलीवुड (Fabulous Lives of Bollywood Wives) के दूसरे पार्ट में नजर आई। इस वेब सीरीज में नजर आने के बाद लोग सीमा को ट्रोल कर रहे है और कह रहे है अब वे बॉलीवुड वाइफ नहीं है तो फिर इस सीरीज में क्या कर रही है। वहीं, उन्होंने हाल ही में अपना नाम भी चेंज किया और खान सरनेम हटा दिया। लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद सीमा ने रिएक्ट किया। उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि महिलाओं को उनके पति या उनके सरनेम से क्यों डिफाइन किया जाता है, क्या उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है।  नीचे पढ़ें आखिर क्यों पति सोहेल खान से अलग हुए सीमा सजदेह...

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 3:06 AM IST / Updated: Sep 06 2022, 12:01 PM IST
16
'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?

आपको बता दें कि सीमा सजदेह हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2 में नजर आईं। इसमें उनके साथ चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, नीलम कोठारी भी नजर आ रही है। 

26

सीमा सजदेह और सोहेल खान ने इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी दी और अपनी 24 साल की शादी को खत्म कर दिया। कपल दो बेटों निर्वाण और योहन के पेरेंट्स हैं। नेटफ्लिक्स सीरीज के पहले एपिसोड में सीमा को अपने घर के मेन गेट पर नेमप्लेट हटाते हुए देखा गया था, जिस पर 'खान' लिखा था। उसने इसे 'सीमा, निर्वाण, योहान' से बदल दिया था।

36

सोहेल खान के साथ 24 साल की शादी तोड़ने पर सीमा सजदेह ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं अपनी लाइफ में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थी जहां मुझे खुद के लिए कुछ निर्णय लेने की आवश्यकता थी। लाइफ के इस मोड़ पर मुझे किसी की परवाह नहीं है और में सिर्फ आगे बढ़ना चाहती हूं और इसलिए मैंने अपने लिए ये रास्ता चुना क्योंकि यहीं सही है।

46

सीमा सजदेह ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैंने अपनी जिंदगी को लेकर सोचना शुरू कर दिया और वो भी पॉजिटिव वे में। मैं आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसलिए यहीं वक्त था खुद के लिए कुछ करने का और फैसला लेने का।

56

सीमा सजदेह ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके फैसले से उनके बच्चों और परिवार को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे परिवार को यह समझना होगा कि आखिर मैं क्या चाहती हूं। 

66

सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के पहले सीजन में सीमा ने सोहेल संग अपने रिलेशन पर बात की थी। उन्होंने कहा था- मैं उससे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।  लेकिन कभी-कभी रिलेशन में कुछ ऐसा हो जाता है कि हमें अपने रास्ते बदलने पड़ते है। 

 

ये भी पढ़ें
बेटी को गोद में लिए गणेश विसर्जन करने पहुंचे अल्लू अर्जुन, लाडली ने पापा संग खूब लगाए बप्पा के जयकार

73 सालों से बॉलीवुड से जुड़ा है राकेश रोशन का परिवार,  फैमिली के इन 7 दिग्गजों ने खूब कमाया नाम

माथा हिला देगी इन 5 फिल्मों पर मेकर्स द्वारा लगाई रकम, 1 का बजट इतना Cuttputlli जैसी बन जाए 7 मूवी

Cyrus Mistry का है 62 साल पहले आई दिलीप कुमार की फिल्म Mughal-E-Azam से खास कनेक्शन, जानें कैसे

आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह

5 महीने में बॉलीवुड को 1000 करोड़ से ज्यादा का घाटा, इन 12 फिल्मों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos